आज है टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटर्स का बर्थडे, कोई गेंदबाजी का स्टार तो कोई बल्ले से दिखा रहा कमाल

सिर्फ एक ही खिलाड़ी है को क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, जबकि तीन अभी भी क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाते नजर आते हैं।

By सुमित राय | Published: December 6, 2019 08:24 AM2019-12-06T08:24:15+5:302019-12-06T08:27:07+5:30

list of 5 Indian Cricketers born on 6th December, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah Shreyas Iyer, Karun Nair and RP Singh | आज है टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटर्स का बर्थडे, कोई गेंदबाजी का स्टार तो कोई बल्ले से दिखा रहा कमाल

6 दिसंबर को टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह का बर्थडे है।

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज 5 खिलाड़ियों का जन्मदिन है।इनमें रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज टीम के 5 खिलाड़ियों का जन्मदिन है। इनमें से सिर्फ एक ही खिलाड़ी है को क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, जबकि तीन अभी भी क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाते नजर आते हैं।

टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों का आज बर्थडे है, उनमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, करुण नायर और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह शामिल हैं। आरपी सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि करुण नायर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन तीन अन्य खिलाड़ी अभी भी नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

रवींद्र जडेजा : रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के नवागाम में हुआ था। जडेजा ने 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। जडेजा ने अब तक अपने करियर में खेले 156 वनडे मैचों में 30.84 की औसत और 85.42 की स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए है और 178 विकेट भी चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जडेजा ने 1844 रन बनाने के अलावा 211 विकेट निकाले हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में 154 रन बनाने के अलावा 33 विकेट झटके हैं।

जसप्रीत बुमराह : जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था और वह अपनी अलग गेंदबाजी एक्शन के लिए जाने जाते हैं। बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और 5 जनवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। बुमराह ने अब तक खेले 58 वनडे मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं, जबकि 42 टी20 मैचों में 51 विकेट झटक चुके हैं। बुमराह ने अब तक खेले सिर्फ 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट अपने नाम किया है।

श्रेयस अय्यर : श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस ने दोबार टीम इंडिया में वापसी की है और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। श्रेयस ने अब तक खेले 11 टी20 मैचों में 131.67 की स्ट्राइक रेट और 26.5 की औसत से 212 रन बनाए है, जबकि 9 वनडे मैचों में 49.42 की औसत और 105.81 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं।

करुण नायर : करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था, लेकिन उनका परिवार मूल रूप से कर्नाटक का है। करुण नायर को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। करुण नायर ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा करुण के नाम 2 वनडे मैचों में 23 की औसत से 46 रन दर्ज है।

आरपी सिंह : आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। 4 सितंबर 2005 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले आरपी सिंह ने 16 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। आरपी ने 21 जनवरी 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में और 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Open in app