पाकिस्तान करेगा जिम्बाब्वे का दौरा, मोहम्मद हफीज बोले- सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाएं

पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर से जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी...

By भाषा | Published: September 17, 2020 01:22 PM2020-09-17T13:22:34+5:302020-09-17T13:22:34+5:30

Let's try young players in Zimbabwe series: Hafeez | पाकिस्तान करेगा जिम्बाब्वे का दौरा, मोहम्मद हफीज बोले- सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाएं

पाकिस्तान करेगा जिम्बाब्वे का दौरा, मोहम्मद हफीज बोले- सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाएं

googleNewsNext

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का मानना है कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिये। पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर से जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे। 

हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैं शृंखला से आराम लेना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है।’’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा।

हफीज ने कहा, ‘‘हैदर बेहद प्रतिभाशाली है और उनमें जबर्दस्त आत्मविश्वास है। उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचने में अभी समय लगेगा और उन्हें अपनी तकनीक पर काम करना होगा।’’

Open in app