धवन ने की पॉन्टिंग और गांगुली की तारीफ, कहा, 'उनसे जो सीख रहा हूं, वह वर्ल्ड कप में काम आएगा'

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि वग रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख रहे हैं और उसका उपयोग वर्ल्ड कप में करेंगे

By भाषा | Published: April 25, 2019 04:30 PM2019-04-25T16:30:18+5:302019-04-25T16:30:18+5:30

Learning a lot from Ricky Ponting and Sourav Ganguly, will use during world cup, says Shikhar Dhawan | धवन ने की पॉन्टिंग और गांगुली की तारीफ, कहा, 'उनसे जो सीख रहा हूं, वह वर्ल्ड कप में काम आएगा'

शिखर धवन ने की सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग की जमकर तारीफ

googleNewsNext

मुंबई, 25 अप्रैल: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली जैसे धुरंधरों से वह बहुत कुछ सीख रहे हैं और इसका फायदा उन्हें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा। धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल रहे हैं जिसके कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग है जबकि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली इसके सलाहकार हैं।

भारत के लिये 128 वनडे में 5355 रन बना चुके धवन ने कहा, 'रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इन दोनों के साथ काम कर रहा हूं। दोनों महान कप्तान रहे हैं। मुझे उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिसका फायदा मिल रहा है। मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं। उम्मीद है कि इसका फायदा आईपीएल के साथ विश्व कप में भी मिलेगा।' 

धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्नीस बरस की उम्र में भारत के लिये खेलना बड़ी उपलब्धि है। खासकर भारत जैसे बल्लेबाजों से भरे देश में यह बड़ी उपलब्धि है।'

 

Open in app