SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, करियर में दूसरी बार चार गेंदों में लिए चार विकेट

यह दूसरा मौका है जब मलिंगा ने चार गेंदों में चार विकेट लिया है। इससे पहले उन्होंने साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था।

By सुमित राय | Published: September 6, 2019 09:18 PM2019-09-06T21:18:44+5:302019-09-06T21:27:30+5:30

Lasith Malinga take 4 wickets in 4 balls against New Zealand in 3rd T20 Match | SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, करियर में दूसरी बार चार गेंदों में लिए चार विकेट

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, करियर में दूसरी बार चार गेंदों में लिए चार विकेट

googleNewsNext

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में कमाल कर दिया और चार गेंदों में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। यह दूसरा मौका है जब मलिंगा ने चार गेंदों में चार विकेट लिया है। इससे पहले उन्होंने साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने चार विकेट लिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो को बोल्ड किया और इसके बाद चौथी गेंद पर रदरफोड्रड को आउट किया। मलिंगा ने तीसरी गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम को बोल्ड कर हैटट्रिक पूरा किया, जबकि आखिरी गेंद पर उन्होंने रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया।

इससे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46वें ओवर की आखिरी दो विकेट पर दो विकेट लिया था। इसके बाद 47वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट निकालते हुए लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट ले लिया था।

Open in app