IPL 2020: मुंबई इंडियंस को झटका, आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा

Lasith Malinga: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों में उपलब्ध हो पाने की संभावना नहीं है, जिसे मुंबई इंडियंस के लिए झटका माना जा रहा है

By भाषा | Published: August 21, 2020 07:48 PM2020-08-21T19:48:31+5:302020-08-21T19:48:31+5:30

Lasith Malinga set to miss initial matches of IPL 2020 | IPL 2020: मुंबई इंडियंस को झटका, आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा

आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे लसिथ मलिंगा (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsअपने पिता की बीमारी की वजह से मलिंगा आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगेआगामी हफ्तों में मलिंगा के पिता की सर्जरी भी हो सकती है, इसलिए वह कोलंबो में उनके साथ रहना चाहते हैं

नई दिल्ली: श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 36 साल के मलिंगा 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाने वाली लुभावनी टी20 लीग के लिये संयुक्त अरब अमीरात नहीं जायेंगे क्योंकि उनके पिता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आगामी हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसलिये वह कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं।

अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे लसिथ मलिंगा

श्रीलंका और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जायेंगे। वह इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में श्रीलंका के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

और उन्होंने अंतिम वनडे एक साल से ज्यादा समय पहले खेला था। हाल के समय में उन्हें घुटने की कई चोटों से जूझना पड़ा और वह श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून और जुलाई में लगाये गये शिविर में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे।

Open in app