IND vs SA: लांस क्लूजनर बने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच

Lance Klusener: पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर टी20 सीरीज के लिए सहायक बैटिंग कोच नियुक्त किया

By भाषा | Published: August 23, 2019 01:49 PM2019-08-23T13:49:45+5:302019-08-23T13:49:45+5:30

Lance Klusener appointed South Africa batting coach for t20 series against India | IND vs SA: लांस क्लूजनर बने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच

लांस क्लूजनर बने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच

googleNewsNext

जोहांसबर्ग, 23 अगस्त:  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया गया।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व तेज गेंदबाज विंसेंट बर्नेस को सहायक गेंदबाजी कोच बनाया। वहीं जस्टिन ओनटोंग सहायक क्षेत्ररक्षण कोच बने रहेंगे।

सीएसए के कार्यकारी निदेशक कोरी वॉन जिल ने एक बयान में कहा,‘‘टीम के नये ढांचे के तहत टीम निदेशक ने तीन सहायक कोच नियुक्त किये हैं जिनकी तीन अलग-अलग विधाओं गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में महारत है।’’

उन्होंने कहा,‘ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर टी20 सीरीज के लिये सहायक बल्लेबाजी कोच होंगे क्योंकि वह सभी प्रारूपों के लिये उपलब्ध नहीं हैं।’’

क्लूजनर ने टेस्ट मैचों में 1906 रन बनाये और 80 विकेट लिये। वहीं वनडे में 3576 रन बनाने के साथ 192 विकेट चटकाये थे। बर्नेस 2003 से 2011 तक टीम के गेंदबाजी और फिर सहायक कोच रहे।

वहीं ओनटोंग लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्ररक्षण कोच हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। 

Open in app