ला लीगा के इतिहास में ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाल पहले गैर फुटबॉलर बने रोहित शर्मा

रोहित के पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिदान और रीयाल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रीयाल मैड्रिड चैंपियंस ट्रॉफी जीते।

By भाषा | Published: December 12, 2019 04:50 PM2019-12-12T16:50:12+5:302019-12-12T16:50:12+5:30

La Liga Appoints Cricketer Rohit Sharma as Brand Ambassador in India | ला लीगा के इतिहास में ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाल पहले गैर फुटबॉलर बने रोहित शर्मा

ला लीगा के इतिहास में ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाल पहले गैर फुटबॉलर बने रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsरोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है।रोहित ला लिगा के इतिहास में पहला गैर फुटबॉलर है, जिसे ब्रांड दूत बनाया गया है।

जिनेदीन जिदान के प्रशंसक रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयरस्टाइल के मामले में फुटबॉलरों को कापी करते हैं। रोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है। वह ला लिगा के इतिहास में पहला गैर फुटबॉलर है, जिसे ब्रांड दूत बनाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबॉल के शौकीन है। वे फुटबॉलरों की हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं।’’ उनके पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिदान और रीयाल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रीयाल मैड्रिड चैंपियंस ट्रॉफी जीते। फीफा विश्व कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए नहीं कि मैं ला लिगा से जुड़ा हूं। मुझे जिनेदीन जिदान का खेल बहुत पसंद है। उन्हें देखकर ही मैं फुटबॉल का शौकीन बना। स्पेन के कौशल का मैं मुरीद हूं।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम का ज्लाटन इब्राहिमोविच ईशांत शर्मा है। एमएस धोनी नंबर एक फुटबॉलर हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबॉल ने काफी तरक्की की है। उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबॉलरों को मंच दिया है जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है।’’ ला लिगा से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दिग्गज क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं। यह अच्छा है कि भारतीय फुटबॉल से जमीनी स्तर पर यह क्लब जुड़ रहा है।’’

Open in app