IPL 2020: लगातार चौथी जीत के बाद पंजाब के हौसले बुलंद, हैदराबाद के खिलाफ बने कई बड़े रिकॉर्ड

इस जीत के बाद पंजाब 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर आ गई जबकि सनराइजर्स इतने ही मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है ।

By अमित कुमार | Published: October 25, 2020 09:29 AM2020-10-25T09:29:36+5:302020-10-25T09:29:36+5:30

kxip vs hyderabad ipl 2020 kl rahul win match and creat history know here | IPL 2020: लगातार चौथी जीत के बाद पंजाब के हौसले बुलंद, हैदराबाद के खिलाफ बने कई बड़े रिकॉर्ड

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद इस टूर्नामेंट में 7 मैच हारने वाली आईपीएल 2020 की तीसरी टीम बनी है।किंग्स इलेवन पंजाब की यह टूर्नामेंट में 5वीं जीत थी। वह टूर्नामेंट में 5 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी हैं।किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच से पहले लगातार 3 मैच जीते थे।

डैथ ओवरों में अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन की शानदार गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया । पंजाब के बल्लेबाज सात विकेट पर 126 रन ही बना सके लेकिन उसके गेंदबाजों ने अपने अनुशासित प्रदर्शन से मैच का पासा पलट दिया। सनराइजर्स ने आखिरी सात विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 19 . 5 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई । 

अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर तीन और क्रिस जोर्डन ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये । जोर्डन ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर जैसन होल्डर और राशिद खान को पवेलियन भेजा । आखिरी ओवर में सनराइजर्स को 14 रन की जरूरत थी। अर्शदीप ने दूसरी गेंद पर संदीप शर्मा (0) और तीसरी पर प्रियम गर्ग (तीन) को पवेलियन भेजा । आखिरी गेंद पर खलील अहमद रन आउट हो गए। सनराइजर्स के लिये कप्तान डेविड वार्नर को छोड़कर कोई नहीं चल सका जिन्होंने 20 गेंद में 35 रन बनाये । विजय शंकर ने 27 रन का योगदान दिया । 

पंजाब-हैदराबाद मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

-सनराइजर्स हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में 7वीं हार थी। वह इस टूर्नामेंट में 7 मैच हारने वाली आईपीएल 2020 की तीसरी टीम बनी है।

-किंग्स इलेवन पंजाब की यह टूर्नामेंट में 5वीं जीत थी। वह टूर्नामेंट में 5 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी हैं।

-केएल राहुल के आईपीएल 2020 में अब कुल 567 रन हो चुके हैं। वह आईपीएल 2020 के ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं।

-किंग्स इलेवन पंजाब की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 5वीं जीत थी।

-किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच से पहले लगातार 3 मैच जीते थे।

-टूर्नामेंट में अब तक कुल 100 बॉल खेल चुके ग्लेन मैक्सवेल से नहीं निकला है कोई छक्का।

Open in app