IND Vs AUS: कुलदीप यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने पूरी सीरीज में 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ बेहद किफायती गेंदबाजी की। 

By विनीत कुमार | Published: November 26, 2018 06:59 PM2018-11-26T18:59:40+5:302018-11-26T19:13:46+5:30

kuldeep yadav enters in top 5 of icc t20 ranking after india vs australia series | IND Vs AUS: कुलदीप यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे

कुलदीप यादव (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी टी20 रैकिंग में कुलदीप ने लगाई 20 पायदान की छलांगऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्प भी पहली बार शीर्ष-5 में पहुंचेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी

नई दिल्ली: बेहद कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में छा चुके बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद एक और खास कमाल कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने पूरी सीरीज में 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ बेहद किफायती गेंदबाजी की। 

इस प्रदर्शन का कुलदीप को आईसीसी टी20 रैंकिंग में फायदा मिला है और वह पहली बार दुनिया के टॉप-5 गेंदबाजों में शुमार हो गये हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी गेंदबाजों में शीर्ष 5 में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। जैम्पा ने 17 पायदान की छलांग लगाई है।

कुलदीप 714 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। कुलदीप ने 20 स्थान की छलांग लगाई है। अफगानिस्तान के राशिद खान 793 अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं। शादाब के 752 अंक हैं।

कुलदीप ने पहले टी20 मैच में 4 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, दूसरे मैच में भी कुलदीप ने 4 ओवर में केवल 23 रन दिये और विकेट झटका। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। कुलदीप ने इसके बाद तीसरे टी20 में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 19 दिये और एक विकेट हासिल किया।

कुलदीप के अलावा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में शिखर धवन ने भी बल्ले से अपनी छाप छोड़ी। 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गये धवन 681 अंक के साथ बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गये हैं। धवन ने सीरीज के पहले टी20 मैच में 42 गेंदों पर 76 रन बनाये थे। जबकि तीसरे मैच में भी उन्होंने 22 गेंदों पर 41 रन बनाये।

केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: छठे और नौवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी20 सहित चार मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए।

ग्लेन मैक्सवेल हालांकि 38, 46, 19 और 13 रन की पारियां खेलने के बाद एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, टी20 में टीम रैकिंग की बात करें तो टीम इंडिया अब भी पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर है। 

टी20 में टॉप- 5 बल्लेबाज 

1. बाबर आजम (858 अंक, पाकिस्तान)
2. कोलिन मुनरो (815 अंक, न्यूजीलैंड)
3. एरॉन फिंच (806 अंक, ऑस्ट्रेलिया)
4. फखर जमान (749 अंक, पाकिस्तान)
5. ग्लेन मैक्सवेल (745 अंक, ऑस्ट्रेलिया)

टी20 में टॉप- 5 गेंदबाज

1. राशिद खान (793 अंक, अफगानिस्तान)
2. शादाब खान (752 अंक,  पाकिस्तान)
3. कुलदीप यादव (714 अंक, भारत)
4. आदिल राशिद (676 अंक, इंग्लैंड)
5. एडम जैम्पा (670 अंक, ऑस्ट्रेलिया)

Open in app