कृष्णप्पा गौतम ने झटके 6 विकेट, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 398 रन पर समेटा

Krishnappa Gowtham: कृष्णप्पा गौतम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 139 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसकी बदौलत भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 398 पर समेटा

By भाषा | Published: December 2, 2018 05:37 PM2018-12-02T17:37:37+5:302018-12-02T17:37:37+5:30

Krishnappa Gowtham takes six wickets, as India A dismiss New Zealand A for 398 | कृष्णप्पा गौतम ने झटके 6 विकेट, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को 398 रन पर समेटा

कृष्णप्पा गौतम ने न्यूजीलैंड एक के खिलाफ झटके 6 विकेट

googleNewsNext

वांगरेई, 02 दिसंबर: भारत ए ने ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के छह विकेट के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां तीसरे अनधिकृत टेस्ट में न्यूजीलैंड ए को पहली पारी में 398 रन पर आउट कर दिया।  तीस वर्षीय गौतम ने 46.4 ओवर में 139 रन देकर छह विकेट चटकाये। 

तीसरे दिन स्टंप तक भारत ए ने 14 ओवर में एक विकेट गंवाकर 38 रन बना लिये थे। रविकुमार समर्थ 27 और अंकित बावने पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। अभिमन्यु ईश्वरन सातवें ओवर में आउट हो गये।

इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने तीन विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया और कैमरन फ्लेचर की 103 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से टीम पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही। भारत ए ने पहली पारी में 323 रन बनाये थे। 

फ्लेचर ने 221 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। टिम सेफर्ट (86), डग ब्रेसवेल (55) और काइल जैमिएसन (53) ने भी अर्धशतक जमाकर न्यूजीलैंड की पारी में योगदान दिया। 

गौतम ने सबसे पहले रात्रिप्रहरी रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा। फिर उन्होंने बीती रात क्रीज पर डटे एक अन्य बल्लेबाज सेफर्ट का विकेट लिया। अब ब्रेसवेल क्रीज पर उतरे, उन्होंने फ्लेचर के साथ अच्छा साथ निभाया। उनकी पारी में नौ चौके जड़े थे। लेकिन नवदीप सैनी ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 257 रन कर दिया। 

फ्लेचर और जैमिएसन ने फिर 100 रन की भागीदारी निभायी जिसका अंत गौतम ने जैमिएसन को आउट कर किया। फिर गौतम ने फ्लेचर, थियो वान वोरकोम और लाचलान फर्गुसन के विकेट चटकाये। 

Open in app