IPL 2020, KKR vs DC: वरुण चक्रवर्ती का 'पंजा', केकेआर ने दिल्ली को हराया

IPL 2020, KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंलाकर 194 रन बनाए और...

By अमित कुमार | Published: October 24, 2020 02:42 PM2020-10-24T14:42:40+5:302020-10-24T19:13:03+5:30

Kolkata vs Delhi 42nd Match Live Cricket Score Commentary Sheikh Zayed Stadium Abu Dhabi | IPL 2020, KKR vs DC: वरुण चक्रवर्ती का 'पंजा', केकेआर ने दिल्ली को हराया

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-केकेआर के बीच खेला गया सीजन का 42वां मैच।केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 194 रन।दिल्ली की हार, केकेआर ने दर्ज की बड़ी जीत।

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 42वां मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 59 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी।

नितीश राणा-सुनील नरेन के बीच शतकीय साझेदारी, केकेआर ने बनाए 194 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। एनरिच नोर्त्जे ने दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल को 9 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर एनरिच की गेंद पर बोल्ड हो गए। कगिसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को तीन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद सुनील नरेन और नीतीश राणा ने टीम को संभालने का काम किया। नीतीश राणा और सुनील नरेन के बीच 56 गेंदों में 115 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। नरेन को रबाडा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्त्जे और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके।  वहीं मार्क्स स्टोइनिस को दो सफलताएं हासिल हुई।

दिल्ली की खराब शुरुआत, महज 13 रन पर गंवा दिए सलामी बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे (0) के रूप में झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही शिखर धवन (6) भी चलते बने। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने सलामी बल्लेबाजों को महज 13 रन पर गंवा दिया था।

हैट्रिक से चूके वरुण चक्रवर्ती, केकेआर ने जीता मैच

यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 62 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। ऋषभ पंत 33 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर की बैक टू बैक गेंदों पर वरुण चक्रवर्ती ने शिमरॉन हेटमायर (10) और श्रेयस अय्यर (47) को आउट किया, जहां से दिल्ली के लिए जीत की राह कठिन हो चुकी थी। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।

अपने अगले ओवर में चक्रवर्ती ने मार्कस स्टोइनिस (6) और अक्षर पटेल (9) के रूप में दो और शिकार किए और यहां से दिल्ली ने मैच गंवा दिया। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 5, जबकि पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को 1 सफलता हाथ लगी।

LIVE

Get Latest Updates

07:10 PM

IPL 2020, KKR vs DC: केकेआर ने दर्ज की बड़ी जीत

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। इसी के साथ केकेआर ने 59 रन से जीत दर्ज की।

06:51 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: वरुण चक्रवर्ती से झटका 5वां विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने अपने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर मार्कस स्टोइनिस और पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल को आउट किया। इसी के साथ चक्रवर्ती को 5वां विकेट हाथ लगा। DC 112/7 (16)

06:39 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: हैट्रिक से चूके वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में शिमरोन हेटमायर और श्रेयस अय्यर का विकेट झटका, लेकिन अगली बॉल पर वह हैट्रिक से चूक गए। DC 96/5 (13.4)

06:28 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: ऋषभ पंत आउट, दिल्ली को तीसरा झटका

11.2 ओवर में पंत कैच आउट। इसी के साथ दिल्ली को तीसरा झटका लगा। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत ने 62 रन की साझेदारी की। DC 81/3 (12)

06:13 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: 9 ओवर पूरे, दिल्ली को दिखानी होगी तेजी

9 ओवरों के खेल तक केकेआर ने अपनी पकड़ मैच में बना रखी है। दिल्ली को यहां से जीत के लिए 66 गेंदों में 137 रन की दरकार है। पंत-अय्यर के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। DC 58/2 (9), CRR: 6.44, REQ: 12.45

06:00 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: पारव प्ले तक केकेआर का दबदबा

पावर प्ले की समाप्ति तक केकेआर ने दबदबा बना रखा है। दिल्ली 2 विकेट खोकर महज 36 रन ही बना सकी है। पंत 9, जबकि अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 22 रन की साझेदारी हो चुकी है।

05:43 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: केकेआर को दूसरी सफलता

पैट कमिंस ने 2.3 ओवर में दिल्ली को बड़ा झटका दिया। शिखर धवन बोल्ड। इसी के साथ केकेआर को दूसरी सफलता हाथ लगी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। DC 13/2 (3)

05:32 PM

IPL 2020, KKR vs DC Live Updates: दिल्ली को पहली ही गेंद पर लगा झटका

दिल्ली ने पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे के रूप में विकेट गंवा दिया। पैट कमिंस ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आ चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। DC 4/1 (1)

05:17 PM

दिल्ली को जीत के लिए बनाने होंगे 195 रन

राणा और नरेन की पारियों की बदौलत केकेआर दिल्ली के सामने छह विकेट खोकर 194 रन बनाने में कामयाब रही। दिल्ली को जीत के लिए 195 रन बनाने होंगे।

05:07 PM

170 रन 4 विकेट

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 170 रन 4 विकेट के नुकसान पर है। इयोन मॉर्गन (5 रन) और नीतीश राणा (69 रन) क्रीज पर है। 

05:05 PM

मजबूत स्थिति में केकेआर

कोलकाता ने 17.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। फिलहाल नीतीश राणा 65 रन पर और इयॉन मॉर्गन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04:58 PM

रबाडा ने तोड़ा 115 रनों की साझेदारी

नीतीश राणा और सुनील नरेन के बीच 56 गेंदों में 115 रनों की धमाकेदार साझेदारी को तोड़ने का काम कगिसो रबाडा ने किया। राणा और नरेन ने 56 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी निभाई।

04:42 PM

राणा ने जड़ा अर्धशतक

नीतीश राणा ने महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी छोर से सुनील नरेन भी 22 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04:31 PM

केकेआर के 100 रन पूरे

महज 25 गेंदों में नीतीश राणा और सुनील नरेन के बीच 55 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। नीतीश राणा ने 31 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं नरेन 15 गेंदों में 31 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

04:24 PM

नरेन की धमाकेदार बल्लेबाजी

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सुनील नरेन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। नरेन ने महज 12 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बना लिए हैं।

04:14 PM

कार्तिक भी आउट

कगिसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को तीन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। केकेआर की टीम एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रही है।

04:03 PM

13 रन बनाकर आउट त्रिपाठी

 राहुल त्रिपाठी भी एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर एनरिच की गेंद पर बोल्ड हो गए। पावरप्ले में केकेआर ने दो विकेट खोकर 36 रन बनाए।

03:51 PM

4 ओवर में 22 रन

4 ओवर में केकेआर ने एक विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं। नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी संभलकर केकेआर की पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

03:40 PM

दिल्ली को पहली सफलता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। एनरिच नोर्त्जे ने दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल को 9 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा।

03:30 PM

डेनियल सैम्स हुए बाहर

एनरिच नोर्जे फिट हैं जिन्हें डेनियल सैम्स के स्थान पर लिया गया है। कोलकाता ने सुनील नारायण को टॉम बैंटन और कमलेश नागरकोटी को कुलदीप यादव की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया।

03:22 PM

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, शिवम मावी।

03:17 PM

 कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी किए बदलाव

 कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। मॉर्गन ने कुलदीप यादव और टॉम बेंटन की जगह सुनील नरेन और कमलेश नागरकोटि को टीम में जगह दी है। 

03:07 PM

पृथ्वी की जगह रहाणे टीम में

दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। वहीं एनरिच नोर्त्जे की भी वापसी हुई है।

02:57 PM

अय्यर से होगी उम्मीदें

 कप्तान श्रेयस अय्यर मांसपेशियों में खिंचाव आने से पहले जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, वैसी अब नहीं कर पा रहे हैं। अय्यर को आज टीम के लिए कप्तानी पारी खेलनी होगी।

02:49 PM

पृथ्वी को बनाने होंगे रन

युवा पृथ्वी शॉ को शीर्ष क्रम में अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। शॉ पिछली चार पारियों में से दो में खाता नहीं खोल पाये थे। 

02:43 PM

फॉर्म में धवन

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले दोनों मैच में शतक जमाये हैं। आज भी वह बड़ा स्कोर करना चाहेंगे।

Open in app