IPL 2020, KKR vs SRH, Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शुमार, इन्हें बनाएं टीम का कप्तान

दिनेश कार्तिक की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टीम के जीत का खाता खोलना चाहेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 26, 2020 06:35 AM2020-09-26T06:35:53+5:302020-09-26T06:35:53+5:30

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction | IPL 2020, KKR vs SRH, Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शुमार, इन्हें बनाएं टीम का कप्तान

IPL 2020, KKR vs SRH, Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शुमार, इन्हें बनाएं टीम का कप्तान

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 8वां मैच।जीत को बेताब दोनों टीमें।ड्रीम इलेवन में इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शुमार।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में 8वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 सितंबर को खेला जाना है। ये दोनों टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच हारी हैं। ऐसे में अपने इस दूसरे मुकाबले को हर हाल में जीतकर रेस में बने रहना चाहेंगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में की गई गल्तियों से सबक लेंगी।

इस मुकाबले से पहले फैंस, ड्रीम 11 में क्या टीम चुनी जाए? इसे जानने के लिए काफी उत्सुक हैं, तो आइए हम आपको कुछ सुझाव देते हैं...

बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, शुभमन गिल और नितीश राणा

ड्रीम इलेवन में 5 बल्लेबाजों को चुना जा सकता है, जिसमें हैदराबाद के कप्तान और विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, शुभमन गिल और नितीश राणा का नाम शुमार किया जा सकता है। बेयरस्टो ने अपने पहले मैच में 61 रन की पारी खेली थी। इसलिए उनका निश्चित तौर पर यहां स्थान बन रहा है। वहीं शुमभन गिल पर केकेआर काफी भरोसा कर रही है। उनका इस मैच में खेलना लगभग निश्चित है। वॉर्नर को टीम का कप्तान चुना जाना फायदेमंद हो सकता है।

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल का जिस तरह से पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन रहा है। उसे देखते हुए ये सबसे बेहतर ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं। रसेल किसी भी मैदान पर छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं और कभी भी मैच को पलट सकते हैं।

पिछले सत्र में 249 गेंदों में लगभग 205 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 510 रन बनाने वाला जमैका का यह बल्लेबाज आईपीएल करियर के 65 मैचों में 1411 रन बना चुका है। इस दौरान उन्होंने 120 छक्के और 98 विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने इस लीग में 56 विकेट भी लिए हैं।

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

यहां विकेटकीपिंग में दिनेश कार्तिक को रखा जा सकता है। कार्तिक किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं और खुद केकेआर के कप्तान भी हैं। इनके मुकाबले में विपक्षी टीम के जॉनी बेयरस्टो काफी हद तक कमतर साबित होते नजर आ रहे हैं।

गेंदबाज: शिवम मावी, राशिद खान, कुलदीप यादव, संदीप शर्मा

गेंदबाजों में 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज रखे जा सकते हैं। शिवम मावी युवा तेज गेंदबाज हैं और 10 आईपीएल मैचों में अब तक 7 विकेट झटक चुके हैं। वहीं राशिद खान विश्व के दिग्गज स्पिनर्स में शुमार है। राशिद ना सिर्फ गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी भी बेहतरीन करते हैं, तो ये आपको दोनों जगह प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

कुलदीप यादव भले ही थोड़े खर्चीले साबित हो रहे हैं, लेकिन ये चाइनामैन बॉलर कभी भी कमबैक कर सकता है, वहीं संदीप शर्मा भी यहां अपनी जगह बना रहे हैं।

KKR vs SRH My Dream11 Team

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शुभमन गिल, नितीश राणा, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शिवम मावी, राशिद खान, संदीप शर्मा।

Open in app