कोहली ने कहा, रोहित की चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई चयन समिति की बैठक से पहले रोहित को अनुपलब्ध बताया गया था।

By भाषा | Published: November 26, 2020 07:10 PM2020-11-26T19:10:22+5:302020-11-26T19:54:00+5:30

Kohli said, the situation is not clear about Rohit's injury | कोहली ने कहा, रोहित की चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी। हम इंतजार कर रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsचयन समिति की बैठक से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है।14 दिन के पृथकवास (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

सिडनीः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी सूचना नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी टीम के साथ रोहित आस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए।

शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय से पूर्व मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई चयन समिति की बैठक से पहले रोहित को अनुपलब्ध बताया गया था।

कोहली ने कहा, ‘‘चयन समिति की बैठक से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है। इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी। इसमें कहा गया कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई है और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध रहेगा। ’’

पैर की मांसपेशियों में चोट से उबर रहे रोहित बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने में तीन हफ्ते लगेंगे लेकिन 14 दिन के पृथकवास (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘इसके बाद वह आईपीएल में खेला और हम सभी ने सोचा कि वह आस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में होगा और हमें कोई सूचना नहीं थी कि वह हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं कर रहा। कोई सूचना नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी। हम इंतजार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app