कभी पेट भरने के लिए पिता के साथ पीठ पर ढोते थे बोरियां, फिर सुरेश रैना का मिला साथ और अब IPL में धमाल मचा रहा यह खिलाड़ी

आईपीएल में हर सीजन कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। इन खिलाड़ियों में से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक अपने खेल के कारण चर्चा में बने रहते हैं।

By अमित कुमार | Published: October 7, 2020 09:26 AM2020-10-07T09:26:42+5:302020-10-07T09:26:42+5:30

know rajasthan royals Speedster Kartik Tyagi Struggle Story how helped him suresh raina | कभी पेट भरने के लिए पिता के साथ पीठ पर ढोते थे बोरियां, फिर सुरेश रैना का मिला साथ और अब IPL में धमाल मचा रहा यह खिलाड़ी

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsउत्तर प्रदेश के हापुर के एक छोटे से गांव धनौरा के रहने वाले कार्तिक त्यागी बेहद गरीब परिवार से हैं। कार्तिक त्यागी ने पहले ही मैच में क्विंटन डिकॉक जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। त्यागी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंडर-14 टीम में जगह बनाई।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ युवा तेज़ गेंदबाज कार्तिक त्यागी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। शिवम मावी, कमलेश नागरकोटि और राहुल चहर जैसे युवा गेंदबाज पहले ही आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। ऐसे में कार्तिक त्यागी पर पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाब था। कार्तिक त्यागी ने पहले ही मैच में क्विंटन डिकॉक जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। 

उत्तर प्रदेश के हापुर के एक छोटे से गांव धनौरा के रहने वाले कार्तिक त्यागी बेहद गरीब परिवार से हैं। आईपीएल में खेलना उनके लिए कतई आसान नहीं था। बचपन में अपने पिता के साथ खेती करने वाले त्यागी ने लंबे संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया है। गरीबी की वजह से एक वक्त ऐसा भी था जब पेट भरने के लिए उन्हें अपने पिता के साथ अनाज की बोरियों को ट्रक्टर और बस पर रखना पड़ता था। 

यूपी के लिए खेल चुके हैं रणजी ट्रॉफी

इतने संघर्षों के बाद भी त्यागी का क्रिकेटर बनने का जज्बा कभी खत्म नहीं हुआ। त्यागी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंडर-14 टीम में जगह बनाई। इसके बाद विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16, यूपी अंडर-19 और यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में भी खेले।  2020 अंडर-19 विश्व कप के दौरान त्यागी को एक नई पहचान मिली। 140 की गति से गेंदबाजी करने वाले इस बॉलर की चर्चाएं होने लगी। 

सुरेश रैना ने दी करियर को नई दिशा

कार्तिक त्‍यागी को यहां तक पहुंचने में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। रणजी टीम में शामिल करने के लिए त्यागी की वकालत रैना ने ही की थी। रैना के कारण ही उन्हें रणजी खेलने का अवसर मिला। तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी इस युवा खिलाड़ी का भरपूर साथ दिया था। त्यागी आज भी खुद को रैना के एहसानमंद बताते हैं।  

Open in app