IPL 2020: मुंबई-राजस्थान की जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल

केकेआर और आरसीबी को छोड़कर सभी टीमों ने इस सीजन के अपने 7-7 मैच खेल लिए हैं। इन मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल कुछ इस प्रकार है....

By अमित कुमार | Published: October 12, 2020 01:52 PM2020-10-12T13:52:25+5:302020-10-12T13:52:25+5:30

know here IPL 2020 Points Table Latest Standings Orange Cap And Purple Cap Holders List Results | IPL 2020: मुंबई-राजस्थान की जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स +1.038 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद और राजस्थान 6-6 अंकों के साथ पांचवें और छठे पायदन पर है।चेन्नई की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

रविवार को आईपीएल का डबल हैडर मुकाबला खेला गया था। पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को हराया तो वहीं दूसरे में मुंबई लगातार चौथी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।  दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई की टीम एक बार फिर से पहले स्थान पर काबिज हो गई है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को अब तक टूर्नामेंट में 5-5 मैच में जीत मिली है, लेकिन मुंबई की टीम +1.327 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स +1.038 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइर्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम अभी 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद है। जबकि हैदराबाद और राजस्थान 6-6 अंकों के साथ पांचवें और छठे पायदन पर है। वहीं चेन्नई की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ सातवें स्थान पर है। अंत में सिर्फ एक मैच जीतने वाली पंजाब की टीम है। 

ओरेंज कैप की रेस में केएल राहुल सबसे आगे

-केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) -        7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
-मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) -     7 मैचों में 337 रन 
-फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) -          7 मैच में 307 रन
-डेविड वॉर्नर( सनराइजर्स हैदराबाद)        7 मैच में 275 रन  
-जॉनी बेयर्स्टो( सनराइजर्स हैदराबाद)         7 मैच में 257 रन 

 

पर्पल कैप पर रबाडा का कब्जा

-कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) -      7 मैच में 17 विकेट  (पर्पल कैप) 
-जसप्रीत बुमराह( मुंबई इंडियन्स)        7 मैच में 11  विकेट
-ट्रेंट बोल्ट( मुंबई इंडियन्स)                 7 मैच में 11 विकेट 
-राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) -   7 मैच में 10 विकेट 
-मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब)    7 मैच में 10 विकेट 

Open in app