केएल राहुल का खुलासा, आईपीएल 2018 में क्रिस गेल ने कहा था, 'अगर राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए, तो मैं उन्हें फिनिश कर दूंगा'

KL Rahul, Chris Gayle: केएल राहुल ने खुलासा किया है कि आईपीएल 2018 में सनराइजर्स के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस गेल ने उनसे कहा था कि वह राशिद खान की गेंदबाजी को तहस-नहस कर देंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2020 12:41 PM2020-06-24T12:41:55+5:302020-06-24T12:45:51+5:30

KL Rahul reveals, In IPL 2018 Chris Gayle said If Rashid Khan Comes On, I'm Gonna Finish Him | केएल राहुल का खुलासा, आईपीएल 2018 में क्रिस गेल ने कहा था, 'अगर राशिद खान गेंदबाजी के लिए आए, तो मैं उन्हें फिनिश कर दूंगा'

केएल राहुल ने किया आईपीएल 2018 में क्रिस गेल की तूफानी बैटिंग को याद (IPL)

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने बताया कैसे आईपीएल 2018 में गेल ने राशिद खान की गेंदबाजी को किया था तहस-नहसगेल ने सनराइजर्स के खिलाफ उस मैच में 11 छक्कों की मदद से 104 रन की जोरदार पारी खेली थी

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल का अपने चैट शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' में क्रिकेटरों के इंटरव्यू लेना जारी है। हाल ही में इस शो पर मयंक के साथी खिलाड़ी केएल राहुल और वेस्टइंडीज के स्टार क्रिस गेल नजर आए। इस बातचीत के दौरान केएल राहुल और क्रिस गेल ने आईपीएल की अपनी कुछ यादगार पारियों की भी चर्चा की।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत के दौरान केएल राहुल, जिन्हें 2018 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया था, ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच को याद किया जिसमें क्रिस गेल ने तूफानी शतक ठोका था।

केएल राहुल ने बताया, गेल ने कहा था, 'राशिद खान की गेंदबाजी को खत्म कर दूंगा'

राहुल ने कहा, 'मुझे याद है 2018 में, वह (गेल) सच में भूखे थे, वह वो सीजन चाहते थे, वह गुस्से में थे। हम सनराइजर्स के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि अगर राशिद खान आता है तो मैं उसे खत्म कर दूंगा क्योंकि मुझे पसंद नहीं है कि कोई स्पिनर बीच में आए और मुझे घूरे।'    

उस मैच में गेल ने 14वें ओवर में राशिद खान के खिलाफ लगातार चार छक्के जड़े थे। वेस्टइंडीज के इस आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज ने उस मैच में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से 104 रन ठोक डाले थे।

गेल ने 2018 में <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/kings-xi-punjab/'>किंग्स इलेवन पंजाब</a> के लिए जड़ा था तूफानी शतक (IPL)
गेल ने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जड़ा था तूफानी शतक (IPL)

उस सीजन में केएल राहुल टूर्नामेंट के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन पंजाब की फ्रेंचाइजी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रही थी और ग्रुप चरण के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 

मयंक अग्रवाल ने गेल से ये भी पूछा कि वह कोरोना लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने के लिए क्या कर रहे हैं। विंडीज बल्लेबाज ने मजाक में कहा कि वह फ्लॉयड मेवेदर और जॉन सीना से भी ज्यादा फिट होंगे।

गेल ने मयंक अग्रवाल से कहा, 'मैं फ्लॉयड मेवेदर और जॉन सीना से भी ज्यादा फिट होऊंगा।'

ये तीनों ही खिलाड़ी इस आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे होते, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से बीसीसीआई ने इस टी20 लीग को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

Open in app