IND vs WI: टी20 विश्व कप की चिंता किए बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: केएल राहुल

चोटिल शिखर धवन की जगह पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करने वाले राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाए। भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। 

By भाषा | Published: December 7, 2019 12:28 PM2019-12-07T12:28:55+5:302019-12-07T12:28:55+5:30

KL Rahul explains his role in India’s batting order; not worried about T20 World Cup 2020 | IND vs WI: टी20 विश्व कप की चिंता किए बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: केएल राहुल

IND vs WI: टी20 विश्व कप की चिंता किए बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: केएल राहुल

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर रहे केएल राहुल ने कहा कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की चिंता किए बिना मौके का पूरा उपयोग करना चाहेंगे। 

भारतीय टीम तीन मैचों की इस श्रृंखला के जरिये अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी करेगी। ऐसे में जिन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की नहीं है, वे चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे। चोटिल शिखर धवन की जगह पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करने वाले राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाए। भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। 

राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अभी टी20 विश्व कप में काफी समय है। मुझे एक बार फिर पारी की शुरूआत करने का मौका मिला है तो मैं इसका पूरा उपयोग करना चाहता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था और मैं खुलकर खेल सका। उम्मीद है कि अगले साल अक्टूबर के बारे में सोचे बिना यह लय कायम रख सकूंगा।’’ कर्नाटक के इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा कि दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाये लेकिन यह विकेट आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट उतना बुरा नहीं था। दोनों टीमों ने हालांकि 200 से अधिक रन बनाये लेकिन फिर भी विकेट काफी मुश्किल था।’’ 

विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बार ऐसी साझेदारी जरूरी होती है। हमने संयम के साथ ढीली गेदों का इंतजार किया। क्रीज पर जमने के बाद हम दोनों खुलकर खेले।’’

Open in app