KKR vs KXIP: उथप्पा, राणा और रसेल की धमाकेदार बैटिंग, कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया

IPL 2019, KKR vs KXIP, 6th Match Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के छठे मैच का लाइव अपडेट

By सुमित राय | Published: March 27, 2019 06:54 PM2019-03-27T18:54:07+5:302019-03-28T00:10:09+5:30

Kkr vs KX1P ipl t20 6th match live score update, kolkata knight riders vs kings x1 punjab, kolkata vs pnjab match full scored , live blog, highlights in hindi | KKR vs KXIP: उथप्पा, राणा और रसेल की धमाकेदार बैटिंग, कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया

KKR vs KXIP: उथप्पा, राणा और रसेल की धमाकेदार बैटिंग, कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया

googleNewsNext

रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) और नीतीश राणा (63) की अर्धशतकीय पारी के बाद आंद्रे रसेल ने (17 गेंद में 48 रन) की धमाकेदार पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 218 रन बनाए और पंजाब को 219 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 190 रन ही बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की ओर से धमाकेदार पारी खेलने वाले आंद्र रसेल ने दो विकेट भी अपने नाम किए।

कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पंजाब की टीम चार बदलाव के साथ उतरी थी, वहीं कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्गुसन और प्रसिध कृष्णा।

किंग्स इलेवन पंजाब :  रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, हारडुस विलजोएन और वरुण चक्रवर्ती।

LIVE

Get Latest Updates

11:38 PM

कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 191 रन बना पाई और कोलकाता ने यह मैच 28 रनों से अपने नाम कर लिया।

11:34 PM

पंजाब का आखिरी ओवर में 42 रन की जरूरत

19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 177 रन और जीत के लिए उसे आखिरी ओवर में 42 रन की जरूरत।

11:14 PM

मयंक अग्रवाल 58 रन बनाकर आउट

16वें ओवर की दूसरी गेंद पर पीयूष चावला ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर कोलकाता को दिलाई चौथी सफलता। मयंक 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन। 

11:06 PM


11:03 PM

मयंक अग्रवाल का अर्धशतक

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 28 गेंदों में पूरा किया आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक। 


10:55 PM

मिलर-मयंक ने संभाली पंजाब की पारी

शुरुआती तीन झटके के बाद डेविड मिलर और मयंक अग्रवाल ने किंग्स इलेवन पंजाब की पारी को संभाला। 12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन। क्रीज पर मयंक अग्रवाल (41) और डेविड मिलर (27) मौजूद।

10:37 PM

सरफराज खान 13 रन बनाकर आउट

8वें ओवर की तीसरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने सरफराज खान को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर कोलकाता का दिलाई तीसरी सफलता। सरफराज 13 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 61 रन।

10:18 PM

क्रिस गेल 20 रन बनाकर आउट

5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने क्रिस गेल को प्रसिध कृष्णा के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई बड़ी सफलता। गेल 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 37 रन।

10:05 PM

केएल राहुल एक बार फिर हुए फेल

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लोकी फर्गुसन ने केएल राहुल को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराकर कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाई पहली सफलता। केएल राहुल 5 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में भी केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। 1.4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 11 रन।

10:01 PM


10:00 PM

केएल राहुल-क्रिस गेल ने शुरू की पारी

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की पारी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिध कृष्णा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

09:43 PM

केकेआर ने पंजाब को दिया 219 का लक्ष्य

20 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार विकेट गंवाकर 218 रनों का स्कोर बनाया और पंजाब को 219 रन का लक्ष्य दिया। कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी की बदौलत आखिरी पांच ओवर में 71 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। कोलकाता ने इडेन गार्डन स्टेडियम में यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। कोलकाता की ओर से रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 67, नीतीश राणा ने 63, आंद्रे रसेल ने 48 और सुनील नरेन ने 24 रनों की पारी खेली। 


09:40 PM

रसेल 48 रन बनाकर आउट

20वें ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू टाय ने आंद्रे रसेल को बाउंड्री पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई चौथी सफलता। रसेल 17 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

09:37 PM

19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 310/3

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (61) और आंद्रे रसेल (47) मौजूद।

09:26 PM

बोल्ड होने के बाद भी रसेल नॉट आउट

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया, लेकिन सिर्फ 3 खिलाड़ियों के 30 यार्ड सर्कल के अंदर होने के कारण गेंद नो बॉल दी गई, जबकि नियम के हिसाब से चार खिलाड़ी अंदर होने चाहिए। इसके बाद अंपायर ने रसेल नॉट आउट करार दिया। 


09:16 PM

रॉबिन उथप्पा ने पूरा किया अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 41 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक। 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 153 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (51) और आंद्रे रसेल (1) मौजूद। 


09:13 PM

वरुण चक्रवर्ती को मिला पहला आईपीएल विकेट

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने नीतीश राणा को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई तीसरी सफलता। नीतीश राणा 34 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन। 


09:05 PM

नीतीश राणा की लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी

नीतीश राणा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में बनाया आईपीएल 2019 का दूसरा अर्धशतक। इससे पहले नीतीश राणा ने हैदराबाद के खिलाफ 47 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी। 


08:40 PM

रॉबिन उथप्पा-नीतीश राणा ने की धमाकेदार वापसी

रॉबिन उथप्पा  और नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआती झटके से उबारते हुए धमाकेदार वापसी की और तेजी से रन बनाया। 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (26) नीतीश राणा (12) मौजूद।

08:22 PM

सुनील नरेन 24 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर हारडुस विलजोएन ने सुनील नरेन को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई दूसरी सफलता। विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ा। सुनील नरेन 9 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 36 रन।

08:14 PM

क्रिस लिन 10 रन बनाकर आउट

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्रिस लिन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिलाई पहली सफलता। लिन 10 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2.4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन।

08:01 PM

क्रिस लिन-सुनील नरेन ने शुरू की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिस लिन और सुनील नरेन ने शुरू की पारी। किंग्ल इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

07:46 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्गुसन और प्रसिध कृष्णा।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, हारडुस विलजोएन और वरुण चक्रवर्ती। 


07:33 PM

पंजाब का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी। पंजाब ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं, जबकि कोलकाता बिना बदलाव के उतरी है। किंग्स इलेवन ने पिछले मैच की टीम में चार बदलाव करके डेविड मिलर, हारडुस विलजोएन, वरुण चक्रवर्ती और एंड्रयू टाय को निकोलस पूरन, सैम कुर्रन, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान की जगह उतारा है। 


07:09 PM


07:08 PM


 

07:07 PM


07:07 PM

आईपीएल 2018 में कोलकाता-पंजाब के मैच

आईपीएल 2018 में कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे। पंजाब ने कोलकाता को उसके होम ग्राउंड इडेन गार्डन पर डकवर्थ लुइस नियम से 9 विकेट से हराया था, वहीं पंजाब के होम ग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर कोलकाता ने उसे 31 रनों से मात दी थी। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने क्रिस लिन (74) और दिनेश कार्तिक (43) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 191 रन बनाए। बारिश के कारण मैच बाधित होने के बाद पंजाब को 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन क्रिस गेल (नाबाद 62) और केएल राहुल (60) ने धमाकेदार पारी खेलकर पंजाब को 9 विकेट से जीत दिला दी। वहीं इंदौर में कोलकाता ने सुनील नरेन (75) और दिनेश कार्तिक (50) की अर्धशतकी पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करते हुए पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 214 रन ही बना पाई। उस मैच में भी केएल राहुल ने शानदार पारी खेली थी और 29 गेंदों में 66 रन बनाए थे।

06:57 PM

पंजाब के लिए खतरा हैं सुनील नरेन

सुनील नरेन ने अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और हर टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है, लेकिन पंजाब के खिलाफ वो काफी घातक हो जाते हैं। पंजाब के खिलाफ खेले 15 मैचों में सुनील नरेन ने 26 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही सुनील नरेन इस मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इडेन गार्डन स्टेडियम में उन्होंने अब तक 49 विकेट लिए हैं और इस मैच में वो विकेटों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं। नरेन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 99 मैचों में 112 विकेट अपने नाम किए हैं।

06:49 PM

कोलकाता-पंजाब में किसका पलड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं पंजाब को 8 जीत नसीब हुई है।

06:41 PM

कोलकाता-पंजाब के बीच मुकाबला आज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने हैं। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीतकर एक-दूसरे के सामने हैं। दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। वहीं पंजाब ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था।

Open in app