IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना, हुई थी ये गलती

योन मोर्गन पर बुधवार को हुए मैच को लेकर जुर्माना लगाया गया है। केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

By भाषा | Published: April 22, 2021 10:01 AM2021-04-22T10:01:16+5:302021-04-22T11:34:26+5:30

KKR captain Morgan fined for slow over rate | IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना, हुई थी ये गलती

KKR के कप्तान इयोन मोर्गन पर लगा जुर्माना (फोटो-बीसीसीआई)

googleNewsNext
Highlightsकेकेआर को बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ासीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 220 रन बनाए, जवाब में केकेआर 202 रन पर आउटइयोन मोर्गन पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये लगाया गया है जुर्माना

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सीएसके ने फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 95 रन और दीपक चाहर के चार विकेट की मदद से बुधवार की रात को केकेआर पर 18 रन से जीत दर्ज की थी। इस बड़े स्कोर वाले मैच में सीएसके ने तीन विकेट पर 220 रन बनाये। इसके जवाब में केकेआर 202 रन पर आउट हो गया।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडिमय में आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है।

बयान के अनुसार, '' टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सत्र का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला मामला है इसलिए मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।''

आईपीएल के नियमों के अनुसार धीमी ओवर गति के पहले मामले में टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया जाता है।

Open in app