कीरोन पोलार्ड का नया कमाल, टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, पोलार्ड ने पीएसएल में किया ये कारनामा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2019 11:46 AM2019-03-16T11:46:41+5:302019-03-16T11:46:41+5:30

Kieron Pollard becomes third batsman to score 9000 runs in T20 cricket | कीरोन पोलार्ड का नया कमाल, टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

कीरोन पोलार्ड बने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए अपनी 21 गेंदों में 37 रन की पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए। 

इसके साथ ही पोलार्ड टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकलम के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। टी20 फॉर्मेट में अब पोलार्ड के नाम 458 मैचों में 9030 रन हो गए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 150.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 585 छक्के और इतने ही चौके जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड के नाम एक शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं।

टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू 2006 में किया था। वह अब तक दुनिया भर की कई टी20 लीगों में खेल चुके हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस, ऐडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबराज, कराची किंग्स, ढाका ग्लेडिएटर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तानंस, पेशावर जल्मी, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो और समरसेट जैसी टी20 टीमें शामिल हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अब तक 371 मैचों में 21 शतकों और 76 अर्धशतकों की मदद से अब तक 12318 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल हैं, जिन्होंने 370 मैचों में 7 शतक और 55 अर्धशतकों की मदद से 9922 रन बनाए हैं। 

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 59 मैचों में 788 रन बनाए हैं, जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 63 रन है। ये देखते हुए पोलार्ड का ये रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है कि वह अक्सर बैटिंग क्रम में नीचे आते हैं और पारी में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। 
 
पोलार्ड अब 17 मार्च को कराची में खेले जाने वाले पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले जाने वाले पीएसएल फाइनल में नजर आएंगे। इसके बाद पोलार्ड 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल-12318 रन (371 मैच)
ब्रैंडन मैकलम-9922 रन (370 मैच)
कीरोन पोलार्ड-9030 रन (458 मैच)
शोएब मलिक-8701 रन (345 मैच)
डेविड वॉर्नर-8111 रन (259 मैच)

Open in app