बेन स्टोक्स को लेकर केविन पीटरसन का बड़ा बयान, कप्तानी का अतिरिक्त बोझ देने की जरूरत नहीं

टेस्ट कप्तान रूट का आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है। उनकी पत्नी इसी तारीख के आस-पास दूसरी बार मां बनने वाली है...

By भाषा | Published: June 8, 2020 07:53 PM2020-06-08T19:53:17+5:302020-06-08T19:53:17+5:30

Kevin Pietersen Disagrees With Joe Root, Says Ben Stokes Doesn't Need Captaincy Pressure | बेन स्टोक्स को लेकर केविन पीटरसन का बड़ा बयान, कप्तानी का अतिरिक्त बोझ देने की जरूरत नहीं

बेन स्टोक्स ने विश्व कप-2019 में इंग्लैंड को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अगर नियमित कप्तान जो रूट चयन के उपलब्ध नहीं रहते है तो हरफनमौला बेन स्टोक्स पर कप्तानी का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस पद के लिए बेहतर रहेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के दिशानिर्देशों के अनुसार रूट को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले सात दिनों तक पृथकवास में रहना होगा। पीटरसन ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से सवालिया लहजे में कहा, ‘‘क्या मैं बेन स्टोक्स को किसी और भूमिका में देखना चाहता हूं? शायद नहीं, जोस बटलर को मैं (कप्तान के लिए) पसंद करूंगा’’ पीटरसन को लगता है कि स्टोक्स को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देना ठीक नहीं होगा।

पीटरसन ने कहा, ‘‘दूसरे खिलाड़ियों के साथ मजाक और मौज मस्ती करने वाले खिलाड़ी कई बार सर्वश्रेष्ठ कप्तान नहीं होते हैं और ऐसी जिम्मेदारी मिलने के बाद संघर्ष करते हैं।’’

पीटरसन ने कहा कि उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने छोटे कार्यकाल को पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस दौरान संघर्ष कर रहा था, मुझे वह जिम्मेदारी पसंद नहीं थी। आपको खुद में बदलाव करना होता है और मुझे ड्रेसिंग रुम में वह सम्मान नहीं मिल पाता था। मै कुछ कहता था और उसे हल्के अंदाज में लिया जाता था।’’ पिछले सप्ताह रूट ने स्टोक्स को कप्तान बनाने की वकालत की थी।

Open in app