Karwa Chauth: कोहली-रोहित से गंभीर-सहवाग तक, देखें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मनाया करवा चौथ का व्रत

पति की लंबी उम्र के लिए हर विवाहित महिला कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखती है।

By सुमित राय | Published: October 18, 2019 09:27 AM2019-10-18T09:27:24+5:302019-10-18T09:27:24+5:30

Karwa Chauth 2019: virat Kohli to Virender Sehwag, see how Indian Cricketer celebrates karwa chauth | Karwa Chauth: कोहली-रोहित से गंभीर-सहवाग तक, देखें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मनाया करवा चौथ का व्रत

कोहली-रोहित से गंभीर-सहवाग तक, देखें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मना करवा चौथ का व्रत

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों ने पति की सलामती के लिए व्रत रखा। कोहली ने कपल्स के लिए एक खास गोल सेट किया और पत्नी अनुष्का के लिए व्रत रखा।

महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखा। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां भी पीछे नहीं रहीं और पति की सलामती के लिए व्रत रखा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कपल्स के लिए एक खास गोल सेट किया और पत्नी अनुष्का के लिए व्रत रखा।

विराट कोहली ने अनुष्का की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जो साथ व्रत रखते हैं वह साथ हंसते हैं। हैप्पी करवा चौथ।' वहीं अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे जीवन और उसके बाद के साथी और आज के मेरे उपवास के साथी। सभी को करवा चौथ की बधाई।'

विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी करवा चौथ के मौके पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताया और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ मेरे प्यार। मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल होता होगा जब तुम्हें छोटे बच्चे की देखभाल करनी पड़ती है और तुम्हारे पास मैं नहीं होता।'

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी पत्नी आयशा के साथ फोटो शेयर की और लिखा, 'हैपी करवा चौथ मेरे प्यार, आप दूर हो लेकिन फिर भी मेरे करीब हो। आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकता। बहुत सारा प्यार आयशा धवन।'

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी रांची में तीसरे टेस्ट की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने पत्नी प्रतिमा सिंह को टैग करते हुए लिखा, 'अपने सबसे फेवरिट पर्सन और आप सभी को करवा चौथ की बधाई।'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है और लिखा, 'बहुत गजब, प्रेम और श्रद्धा।'

पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने पत्नी नताशा को टैग करते हुए फोटो शेयर की और प्यारा मैसेज दिया। गंभीर ने लिखा, 'अरे चाँद तो कब का निकला हुआ था!!!!'

पति की लंबी उम्र के लिए हर विवाहित महिला कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखती है। पूरे भारत में मनाए जाने वाले इस त्योहार के दिन महिलाएं दिन भर निराजल व्रत रखती हैं और रात को चांद की पूजा के बाद ही अन्न और जल ग्रहण करती हैं।

Open in app