क्लर्क के बेटे ने मैदान पर मचाया कोहराम, गेंदबाजों के छूटे पसीने, 25 गेंदों में जड़ दिए 106 रन

Karnataka vs Kerala, Quarter Final 2: रविकुमार समर्थ की शतकीय पारी के दम पर कर्नाटक ने केरल के खिलाफ पहाड़ जैसा लक्ष्य रखने में सफलता हासिल की।

By अमित कुमार | Published: March 8, 2021 04:18 PM2021-03-08T16:18:53+5:302021-03-08T16:20:17+5:30

Karnataka vs Kerala Quarter Final 2 Ravikumar Samarth hit 192 run just 158 ball | क्लर्क के बेटे ने मैदान पर मचाया कोहराम, गेंदबाजों के छूटे पसीने, 25 गेंदों में जड़ दिए 106 रन

रवि कुमार समर्थ। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsरविकुमार समर्थ और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 249 रन जोड़े।रविकुमार समर्थ की दमदार पारी ने कर्नाटक को इस नॉकआउट मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।रविकुमार समर्थ के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी इस मैच में शतक जड़ने का काम किया।

KAR vs KER, Quarter Final 2, Vijay Hazare Trophy 2020-21: विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को कर्नाटक और केरल के बीच क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान रवि कुमार समर्थ ने टीम के लिए सबसे अधिक 192 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी रवि कुमार समर्थ के लिए काफी शानदार गुजर रहा है। 

इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ ने पहले विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ 249 रन की साझेदारी की और टीम ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 338 रन बनाए। समर्थ के पिता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में काम करते हैं और उन्हें अपने बेटे के प्रदर्शन पर गर्व है। समर्थ के पिता बैंक में बतौर क्लर्क काम कर रहे हैं। 

रवि कुमार ने 122 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 192 रनों की पारी में तीन छक्कों के साथ 106 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 106 रन में 22 चौके और तीन छक्के लगाए। विजय हजारे ट्रॉफी में 2021 सीज़न में 600+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 6 पारियों में रवि कुमार के नाम 605 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।

इससे अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी इस मैच में शतक लगाया। पडिक्कल ने कप्तान समर्थ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए दो सौ रनों की साझेदारी की। इस दौरान पडिक्कल ने 118 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़ने का काम किया। लगातार चौथा शतक जड़ने के साथ ही पडिक्कल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

Open in app