पूर्व कप्तान ने की युवराज की जमकर तारीफ, कहा- मेरी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में रहेंगे शुमार

युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।

By भाषा | Published: June 12, 2019 03:22 PM2019-06-12T15:22:25+5:302019-06-12T15:22:25+5:30

Kapil Dev: Would love to see a player like Yuvraj | पूर्व कप्तान ने की युवराज की जमकर तारीफ, कहा- मेरी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में रहेंगे शुमार

पूर्व कप्तान ने की युवराज की जमकर तारीफ, कहा- मेरी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में रहेंगे शुमार

googleNewsNext

दिग्गज क्रिकेटर और 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने बुधवार को कहा कि वह जब भी सर्वकालिक महान भारतीय एकदिवसीय क्रिकेटरों की टीम बनाएंगे, तो उस में हरफनमौला युवराज सिंह को जरूर जगह मिलेगी। भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने सोमवार को मुंबई में संन्यास की घोषणा की।

अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान युवराज ने 2007 में टी20 विश्व कप और और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में अहम योगदान दिया था। युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाये। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।

फैंटसी खेल ‘अपने 11’ के लॉन्च के लिए पहुंचे कपिल ने कहा, ‘‘ युवराज कमाल के क्रिकेटर थे (हैं) और मैं जब भी भारत के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की एकदिवसीय टीम बनाऊंगा तो वह उस में जरूर होंगे।’’ भारत को 1983 में पहली बार विश्व चैम्पियन बनवाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि युवराज को क्रिकेट के मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी।

कपिल ने कहा, ‘‘ युवराज जैसे खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी। कम से कम मैं ऐसा देखना चाहता था। उन्होंने अपने खेल से युवाओं को दीवाना बनाया। हमारे देश को ऐसे नायकों की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सके। उन्हें पता चल सके कि युवराज ने अपनी जिंदगी में क्या झेला है।’’

भारत के महान कप्तानों में शुमार कपिल ने कहा, ‘‘ मैं युवराज को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हूं और उम्मीद करूंगा कि उन्होंने क्रिकेट में जो किया अपनी आने वाली जिंदगी में इससे बेहतर करें।’’

Open in app