World Cup: धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में कपिल देव ने सुझाया हैरान करने वाला नाम, ऋषभ पंत को किया इग्नोर

चोटिल शिखर धवन की जगह कवर के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजा जा चुका है।

By सुमित राय | Published: June 13, 2019 05:15 PM2019-06-13T17:15:17+5:302019-06-13T17:15:17+5:30

Kapil Dev makes surprise pick as Shikhar Dhawan's replacement as Ajinkya Rahane for World Cup, ignores Rishabh Pant | World Cup: धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में कपिल देव ने सुझाया हैरान करने वाला नाम, ऋषभ पंत को किया इग्नोर

World Cup: धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में कपिल देव ने सुझाया हैरान करने वाला नाम, ऋषभ पंत को किया इग्नोर

googleNewsNext

चोटिल शिखर धवन की जगह कवर के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजा जा चुका है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी भी किसी फैसले पर नहीं पहुंची है और धवन के ठीक होने का इंतजार कर रही है। इस टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में अजिंक्य रहाणे का नाम सुझाया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगुठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि धवन की चोट कब तक सही हो पाएगी।

कपिल ने कहा, 'ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे को उनके कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रहाणे मध्यक्रम में बल्लेबाजी तो करते ही हैं साथ ही वो जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर सकते हैं। रहाणे को अंबाती रायुडू और ऋषभ पंत पर तरजीह दी जानी चाहिए थी।' उन्होंने कहा, 'रहाणे को विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है।'

वहीं धवन के रिप्लेसमेंट को लेकर सुनील गावस्कर की अलग राय है। उन्होंने कहा, 'यह ऋषभ पंत होना चाहिए। वह आईपीएल में शानदार फार्म में था। वह संभवत: दिखाना चाहेगा कि वह शुरुआत में ही टीम में जगह बनाने का हकदार था। लेकिन अगर शिखर और डाक्टर कहते हैं कि वह अगले 18 दिन में फिट हो सकता है तो फिर मैं उसके लिए इंतजार करूंगा, फिर चाहे इसका मतलब यह क्यों ना हो कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच (30 जून) से भी बाहर रहे।'

Open in app