कपिल देव को आधी रात में सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था अस्पताल, अभी ICU में हैं भर्ती, जानें पूरा अपडेट

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव फिलहाल दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी आधी रात को एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल का कहना है जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2020 03:28 PM2020-10-23T15:28:12+5:302020-10-23T15:28:12+5:30

Kapil Dev health update admitted in ICU of Fortis Escorts after coronary angioplasty and is stable | कपिल देव को आधी रात में सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था अस्पताल, अभी ICU में हैं भर्ती, जानें पूरा अपडेट

कपिल देव की हुई एंजियोप्लास्टी, अब स्थिति ठीक (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल में भर्ती हैं कपिल देव, एंजियोप्लास्टी के बाद स्थिति ठीककपिल देव को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, कुछ दिनों में अस्पताल से दे दी जाएगी छुट्टी

भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव एंजियोप्लास्टी के बाद ICU में भर्ती हैं। दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल के अनुसार उनकी स्थिति अब ठीक है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

कपिल देव को गुरुवार देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर बताया, 'कपिल देव को 23 अक्टूबर को रात 1 बजे इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उनकी तत्काल आधी रात में एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं।'

अस्पताल ने कहा है कि कपिल देव को फिलहाल डॉक्टर अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के अनुसार कपिल देव की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।


वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा, ‘वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं। मैंने अभी उनकी पत्नी (रोमी) से बात की। वह कल थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे।' 

इस बीच भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘कपिल देव सर आपके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिये।' 

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Open in app