UAE में IPL का आयोजन चाहते हैं केन विलियम्सन, लेकिन काफी योजनाओं की जरूरत

आईसीसी ने कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप को भी स्थगित कर दिया है...

By भाषा | Published: July 22, 2020 08:04 PM2020-07-22T20:04:48+5:302020-07-22T20:04:48+5:30

Kane Williamson excited about IPL going ahead, says waiting to know details about safety measures | UAE में IPL का आयोजन चाहते हैं केन विलियम्सन, लेकिन काफी योजनाओं की जरूरत

UAE में IPL का आयोजन चाहते हैं केन विलियम्सन, लेकिन काफी योजनाओं की जरूरत

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए अब भी बहुत सारी योजनायें बनाने की जरूरत है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग शिविर के बाद मीडिया से बात की।

विलियम्सन ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, यह देखते हुए कि यह जहां आयोजित होगा और जो सारी जानकारी आ रही हैं, आईपीएल में खेलना हमेशा एक शानदार चीज रहा है, सचमुच, इसमें खेलना और इसका हिस्सा बनना शानदार होगा। ’’

लेकिन वह साथ ही सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी काफी चीजें जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कोई भी अंतिम फैसला करने से पहले काफी जानकारी हासिल करने की जरूरत है, लेकिन और कुछ भी जानना अच्छा होगा, लेकिन सभी चीजों को देखते हुए वे इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं जो शानदार है और जो शानदार है वह दर्शकों को आकर्षित करता है। विश्व कप को स्थगित होते हुए देखना शर्मनाक है लेकिन मेरा मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह लाजमी ही है। ’’

उन्होंने साथ ही यूएई को सुरक्षित स्थान करार दिया क्योंकि भारत में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 11 लाख से ऊपर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल को देखते हुए वे इसकी मेजबानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प ढूंढ रहे हैं जहां लोगों को पृथक रखा जा सके जैसा कि आप दुनिया भर में अन्य खेलों के साथ देख रहे हो।’’

विलियम्सन ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि इसके लिये अभी काफी योजना बनायी जानी बाकी है ताकि सुनिश्चित हो सके कि इसका आयोजन हो और हम वही जानते हैं जो आप जानते हो, आप जो सुन रहे हो, यह उससे ज्यादा अलग नहीं है।’’

 

Open in app