मुसीबत में घिरे केन विलियम्सन और अकीला धनंजय, गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत

केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में तीन ही ओवर गेंदबाजी की। वह अब तक 73 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं।

By भाषा | Published: August 20, 2019 12:22 PM2019-08-20T12:22:09+5:302019-08-20T12:22:09+5:30

Kane Williamson and Akila Dananjaya’s Bowling Actions Reported After Galle Test | मुसीबत में घिरे केन विलियम्सन और अकीला धनंजय, गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत

मुसीबत में घिरे केन विलियम्सन और अकीला धनंजय, गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत

googleNewsNext

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और श्रीलंका के अकीला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई है। दोनों खिलाड़ी दाहिने हाथ के आफ ब्रेक स्पिनर हैं और रविवार को खत्म हुए पहले टेस्ट के दौरान दोनों के एक्शन की शिकायत की गई। 

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों टीमों के प्रबंधन को मैच अधिकारियों की रिपोर्ट दी गई है जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों के एक्शन की शिकायत की गई।’ दोनों की 18 अगस्त से 14 दिन के भीतर जांच की जाएगी। इस दौरान दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति रहेगी। 

विलियम्सन ने दूसरी पारी में तीन ही ओवर गेंदबाजी की। वह अब तक 73 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं। धनंजय ने अभी तक सिर्फ छह टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 33 विकेट हैं।

Open in app