इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने 23 साल की उम्र में पूरे किए 300 इंटरनेशनल विकेट, रचा नया इतिहास

Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में तीन विकेट झटकते हुए पूरे किए 300 इंटरनेशनल विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 7, 2019 05:51 PM2019-03-07T17:51:12+5:302019-03-07T17:51:12+5:30

Kagiso Rabada becomes youngest South African bowler to take 300 wickets in International cricket | इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने 23 साल की उम्र में पूरे किए 300 इंटरनेशनल विकेट, रचा नया इतिहास

कगीसो रबादा बने 300 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

googleNewsNext

अपनी शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में 113 रन से जोरदार जीत दिलाने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबादा ने नया इतिहास रच दिया है। इस मैच में 3 विकेट झटने वाले रबादा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रबादा ने 300 इंटरनेशनल विकेट लेकर बनाया नया रिकॉर्ड

रबादा 23 साल और 285 दिन की उम्र में 300 इंटरनेशनल विकेट लेने दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा और दुनिया के तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। 

सिर्फ पाकिस्तान के वकार यूनिस (22 साल 117 दिन) और सकलैन मुश्ताक (22 साल 164 दिन) ने ही रबादा से कम उम्र में 300 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबादा से पहले ये रिकॉर्ड 26 साल 223 दिन में ये उपलब्धि हासिल करने वाले शॉन पोलाक के नाम था, जिन्होंने 2000 में ये कारनामा किया था। 

रबादा बने 200 वनडे विकेट लेने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

इस मैच के दौरान रबादा ने अपने 100 वनडे विकेट भी पूरे किए। उन्होंने ये उपलब्धि अपने 64वें वनडे मैच में हासिल की। रबादा 23 साल 285 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज और दुनिया के 14वें सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए जैक कैलिस ने सबसे कम उम्र (25 साल, 16 दिन) में 100 वनडे विकेट लिए थे। 

साथ ही कगीसो रबादा सबसे कम मैचों में 100 वनडे विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। इमरान ताहिर और मोर्ने मोर्कल ने क्रमश: 58 और 59 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए थे जबकि एलन डोनाल्ड ने 100 वनडे विकेट 64 वनडे मैचों में झटके थे।

23 वर्षीय रबादा ने अब तक 37 टेस्ट में 176 विकेट, 64 वनडे में 102 विकेट और 18 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। 

Open in app