दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर का ऐलान, वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से लेगा संन्यास

JP Duminy: दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ये स्टार ऑलराउंडर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2019 06:06 PM2019-03-15T18:06:10+5:302019-03-15T18:06:10+5:30

JP Duminy To Retire From ODIs After World Cup 2019, will continue to play t20s | दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर का ऐलान, वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से लेगा संन्यास

जेपी डुमिनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे को कहेंगे अलविदा

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा। 

2004 में डेब्यू करने वाले 34 वर्षीय जेपी डुमिनी पहले ही टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। वह वनडे से संन्यास के बाद भी टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 

इंग्लैंड में खेला जाने वाला वर्ल्ड कप डुमिनी का तीसरा वर्ल्ड कप होगा, वह इससे पहले 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

अपने बयान में डुमिनी ने कहा है, 'पिछले कुछ महीने टीम से बाहर रहने ने मुझे अपने करियर के पुन: आकलन और भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का मौका दिया।'


जेपी डुमिनी ने कहा, 'हालांकि ये निर्णय लेना कभी आसान नहीं है, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का सही समय है। मैं अब भी इंटरनेशनल और घरेलू टी20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा, लेकिन अब मैं अपने परिवार के लिए ज्यादा समय देना चाहूंगा।'

'मुझे अपने सपने को जीने का सौभाग्य मिला है और मैं जिस खेल को प्यार करता हूं उसे खेलने का मौका मिला, और मैं हमेशा टीम के साथी खिलाड़ियों, कोचों, परिवार, दोस्तों और फैंस से इतने वर्षों से मिले समर्थन के लिए हमेशा आभारी हूं।' 

डुमिनी अभी अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज की टीम का हिस्सा हैं। डुमिनी के पास अपने घर में तब आखिरी बार वनडे में उतरने का मौका होगा, जब शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें न्यूलैंड्स में आमने-सामने होंगी।

माना जा रहा है कि जेपी डुमिनी वर्ल्ड कप 2019 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। डुमिनी ने अपने वनडे करियर में 193 मैचों में 5047 रन बनाने के अलावा 68 विकेट भी झटके हैं। 

Open in app