हैदराबाद को बड़ा झटका, टूर्नामेंट के बीच में ही टीम का साथ छोड़ेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज

IPL 2019: बेयरस्टो ने आईपीएल सीजन-12 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 52.14 की औसत से 365 रन बनाए हैं। इस दौरान बेयरस्टो ने 41 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 20, 2019 06:56 PM2019-04-20T18:56:40+5:302019-04-20T18:56:40+5:30

Jonny Bairstow set to leave IPL 2019 after SRH vs CSK match | हैदराबाद को बड़ा झटका, टूर्नामेंट के बीच में ही टीम का साथ छोड़ेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज

हैदराबाद को बड़ा झटका, टूर्नामेंट के बीच में ही टीम का साथ छोड़ेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज

googleNewsNext

हैदराबाद के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश वापस लौटने की तैयारी कर चुके हैं। बेयरस्टो ने ये फैसला विश्व कप-2019 के मद्देनजर लिया है। इंग्लैंड का ये सलामी बल्लेबाज 23 अप्रैल को इस सीजन का अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलेगा।

बेयरस्टो ने आईपीएल सीजन-12 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 52.14 की औसत से 365 रन बनाए हैं। इस दौरान बेयरस्टो ने 41 चौके और 14 छक्के लगाए हैं। हैदराबाद के लिए बेयरस्टो की काफी अहमियत है। ये बल्लेबाज अपनी टीम के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है।

बेयस्टो के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लबाज डेविड वॉर्नर भी सीजन के बीच से ही अपने देश लौट सकते हैं। वॉर्नर ने 8 मैचों में 75 की औसत से 450 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

Open in app