बेयरेस्टो का तूफानी शतक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में रौंदते हुए जीती सीरीज

England beat New Zealand: बेयरेस्टो का तूफानी शतक, इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2018 11:34 AM2018-03-10T11:34:55+5:302018-03-10T11:38:55+5:30

Jonny Bairstow scores hundred in 58 balls, England beat New Zealand by 7 wickets in 5th ODI to win series | बेयरेस्टो का तूफानी शतक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे में रौंदते हुए जीती सीरीज

जॉनी बेयरेस्टो ने 58 गेंदों में ठोका शतक

googleNewsNext

जॉनी बेयरोस्टो के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवरों में 223 रन पर सिमट गई, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरोस्टो के 58 गेंदों में बनाए गए जोरदार शतक की बदौलत जीत का लक्ष्य सिर्फ 32.4 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेयरोस्टो ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, जबकि दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स ने 61 रन की शानदार पारी खेली। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 223 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 3-3 और टॉम कूरन ने 2 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड की बैटिंग को जमने नहीं दिया। किवी टीम के लिए मिशेल सैंटनर ने 67 और हेनरी निकोल्स ने 55 रन बनाए, जबकि मार्टिन गप्टिल ने 47 रन की पारी खेली।


जॉनी बेयरेस्टो ने 58 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को जॉनी बेयरोस्टो (104) और एलेक्स हेल्स (61) ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी करते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। बेयरेस्टो ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 58 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया। बेयरेस्टो के तूफानी शतक ने इंग्लैंड के लिए जीत बेहद आसान बना दी। बेयरेस्टो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे ने 3 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा वनडे इंग्लैंड ने 6 विकेट और तीसरा वनडे 4 रन से जीता था। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे 5 विकेट से जीतते हुए सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी लेकिन अब पांचवें वनडे में 6 विकेट की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया। 

Open in app