SL vs EN: जॉनी बेयरस्टो ने शतक ठोकते हुए की दमदार वापसी, इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्कोर

Jonny Bairstow: टेस्ट टीम में वापसी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में दमदार शतक जड़ा, इंग्लैंड ने बनाए 7 विकेट पर 312 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 23, 2018 06:51 PM2018-11-23T18:51:14+5:302018-11-23T18:53:03+5:30

Jonny Bairstow scores century, as England made 312 for 7 against Sri Lanka in 3rd Test at Colombo | SL vs EN: जॉनी बेयरस्टो ने शतक ठोकते हुए की दमदार वापसी, इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्कोर

जॉनी बेयरस्टो ने कोलंबो टेस्ट में जड़ा शतक

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बनाए 312/7जॉनी बेयरस्टो ने वापसी करते हुए इंग्लैंड के लिए खेली 120 रन की शानदार पारीश्रीलंका के लिए लक्षण संदकन ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुकी है

जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उतरते हुए श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को 7 विकेट पर 312 रन बनाए। इस सीरीज में पहली बार खेल रहे बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 110 रन की जोरदार पारी खेली। 

उनके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए लक्षण संदकन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि मलिंदा पुष्पकुमारा ने दो विकेट लिए, एक विकेट दिलरूवान परेरा को मिला। दिन का खेल खत्म होने तक मोईन अली 23 और आदिल राशिद 13 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर रोरी बर्न्स (14) और कीटोन जेनिंग्स (13) सस्ते में पविलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। जो रूट 46 रन बनाकर संदकन का शिकार बने।  

रूट के आउट होने के बाद भी बेयरस्टो ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 99 रन जोड़े। बेयरेस्टो ने 186 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली, उन्हें संदकन ने बोल्ड किया। 

इंग्लैंड का सातवां विकेट 294 के स्कोर पर गिरा, लेकिन इसके बाद मोईन अली और आदिल राशिद ने आठवें विकेट के लिए 18 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को और झटका नहीं लगने दिया। इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे है।

Open in app