आथरटन ने जोफ्रा आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘बेवकूफाना’ करार दिया, कहा, 'इससे इंग्लैंड की योजना गड़बड़ा गई'

Jofra Archer, Michael Atherton: पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने जोफ्रा आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लंघन को बेवकूफाना करार देते हुए कहा कि इससे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की योजनाओं को भी झटका लगा

By भाषा | Published: July 16, 2020 11:26 PM2020-07-16T23:26:09+5:302020-07-16T23:26:09+5:30

Jofra Archer's act of breaking coronavirus protocols is 'foolish': Michael Atherton | आथरटन ने जोफ्रा आर्चर के प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘बेवकूफाना’ करार दिया, कहा, 'इससे इंग्लैंड की योजना गड़बड़ा गई'

जोफ्रा आर्चर द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन को आथरटन ने बेवकूफाना बताया (Twitter)

googleNewsNext
Highlights इससे आर्चर ने टीम में स्थान गंवा दिया। दूसरा इससे इंग्लैंड की योजना गड़बड़ा गयी: आथरटनआथरटन ने जोफ्रा आर्चर द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन को बेवकूफाना करार दिया

मैनचेस्टर: पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने जोफ्रा आर्चर के जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल उल्लघंन को ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया क्योंकि उनके गैर जिम्मेदाराना कदम से गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम की योजना गड़बड़ा गयी।

आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिये वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया और अब उन्हें पांच दिन के पृथकवास के दौरान कोविड-19 के दो परीक्षण कराने होंगे।

आर्चर ने इस गलती के लिये माफी मांगी है, हालांकि गलती का जिक्र इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान में नहीं किया गया है लेकिन ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’ के अनुसार यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट के बाद ब्राइटन में अपने घर गया था।

आथरटन ने आर्चर के कृत्य को बेवकूफाना करार दिया

एथरटन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ब्राडकास्ट’ से कहा, ‘‘यह कई कारणों से बहुत ही बेवकूफाना है। पहली बात, इससे उसने टीम में स्थान गंवा दिया। दूसरा इससे इंग्लैंड की योजना गड़बड़ा गयी, यह महत्वपूर्ण टेस्ट है जिसमें उनका जीतना जरूर है तभी वे इस श्रृंखला को जीतने की कोशिश कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और तीसरा, ईसीबी ने अभी तक जो काम किया, उसने उसे जोखिम में डाल दिया। इन छह टेस्ट मैचों, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन और पाकिस्तान के खिलाफ तीन, को कराने के लिये उन्हें काफी काम करना पड़ा है। 

Open in app