जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड टीम से जुड़ने से पहले होगा दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट, तेज गेंदबाज के परिवार का एक सदस्य हुआ बीमार

Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड टीम से जुड़ने से पहले दोबारा कोविड-19 परीक्षण होगा, क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य बीमार पड़ गया है

By भाषा | Published: June 24, 2020 01:11 PM2020-06-24T13:11:47+5:302020-06-24T13:11:47+5:30

Jofra Archer to undergo second Covid-19 test before joining England camp | जोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड टीम से जुड़ने से पहले होगा दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट, तेज गेंदबाज के परिवार का एक सदस्य हुआ बीमार

इंग्लैंड के कैंप से जुड़ने से पहले जोफ्रा आर्चर का दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाएगा (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsजोफ्रा आर्चर का इंग्लैंड के नेशनल कैंप से जुड़ने से पहले दोबारा कोविड-19 का परीक्षण होगाआर्चर और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 के लिये किये गया परीक्षण नेगेटिव रहा: ईसीबी

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का गुरुवार को साउथम्पटन में राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास शिविर में जुड़ने से पहले कोविड-19 के लिये दूसरे दौर का परीक्षण किया जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि ससेक्स के गेंदबाज के परिवार के एक सदस्य के बीमार होने के कारण अब वह गुरुवार को टीम से जुड़ेंगे।

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘आर्चर और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 के लिये किये गया परीक्षण नेगेटिव रहा। आर्चर का बुधवार को दूसरा परीक्षण किया जाएगा और अगर उनका यह परीक्षण भी नेगेटिव रहता है तो वह गुरुवार को अभ्यास शिविर में टीम से जुड़ जाएंगे।’’

इंग्लैंड के सभी 30 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस टेस्ट होगा

इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के अभ्यास के लिये मंगलवार को एजिस बाउल साउथम्पटन पहुंच गये थे। लेकिन रिपोर्टों के अनुसार केवल आर्चर ही नहीं बल्कि सभी 30 खिलाड़ियों का एजिस बाउल में उतरने से पहले फिर से परीक्षण किया जाएगा। सभी 30 खिलाड़ियों का दस दिन पहले कोरोना वायरस के लिये परीक्षण किया गया था। इस परीक्षण में किसी भी खिलाड़ी को संक्रमित नहीं पाया गया था। 

वहीं इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम के 29 में से 10 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है और इस दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि पीसीबी ने कहा है कि ये दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। पाकिस्तान की टीम को 28 जून को इंग्लैंड को दौरे पर जाना है।

Open in app