जोफ्रा आर्चर के पास वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका, अगले महीने इन टीमों के खिलाफ खेलेंगे मैच

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हरफनमौला जोफ्रा आर्चर को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे मैचों के लिये इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है

By भाषा | Published: April 17, 2019 11:14 PM2019-04-17T23:14:26+5:302019-04-17T23:14:26+5:30

Jofra Archer named in England squad for first time against Pakistan and Ireland | जोफ्रा आर्चर के पास वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका, अगले महीने इन टीमों के खिलाफ खेलेंगे मैच

जोफ्रा आर्चर के पास वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका, अगले महीने इन टीमों के खिलाफ खेलेंगे मैच

googleNewsNext

लंदन, 17 अप्रैल। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हरफनमौला जोफ्रा आर्चर को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे मैचों के लिये इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जिससे विश्व कप टीम के लिये उन्हें अपना दावा पुख्ता करने का मौका मिलेगा।

बारबाडोस के हरफनमौला आर्चर को 15 सदस्यीय विश्व कप प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसका ऐलान बुधवार को हुआ। इंग्लैंड को विश्व कप की अंतिम टीम के ऐलान के लिये 23 मई तक का समय दिया गया है। ससेक्स के स्टार आर्चर के पिता इंग्लैंड के हैं और उसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। उसने 17 मार्च को तीन साल की क्वालिफिकेशन अवधि पूरी कर ली है। लेकिन विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये उन्हें आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा।

विश्व कप के लिये इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम : ईयोन मोर्गन, मोईन अली, जानी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टाम कुरेन, जो डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जासन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिये इंग्लैंड टीम : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, बेयरेस्टो, बटलर, कुरेन, डेनले, क्रिस जोर्डन, हेल्स, प्लंकेट, रशीद , रूट, राय, स्टोक्स, विले, वोक्स, वुड।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 के लिये इंग्लैंड टीम : मोर्गन (कप्तान), आर्चर, सैम बिलिंग्स, कुरेन, डेनले, जोर्डन, हेल्स, प्लंकेट, रशीद, रूट, राय, जेम्स विंस, विली, वुड।

Open in app