जोफ्रा आर्चर का खाली स्टेडियमों में मैचों के लिए अनोखा सुझाव, कहा, 'दर्शकों के शोर के ऑडियो बजाए जाने चाहिए'

Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने सुझाव दिया है कि कोरोना संकट की वजह से अगर मैच खाली स्टेडियम में कराए जाते हैं तो दर्शकों की मौजूदगी का अहसास कराने वाले ऑडियो बजाए जाने चाहिए

By भाषा | Published: May 14, 2020 03:08 PM2020-05-14T15:08:26+5:302020-05-14T15:08:26+5:30

Jofra Archer calls for 'crowd simulation' at closed door matches | जोफ्रा आर्चर का खाली स्टेडियमों में मैचों के लिए अनोखा सुझाव, कहा, 'दर्शकों के शोर के ऑडियो बजाए जाने चाहिए'

जोफ्रा आर्चर ने दिया खाली स्टेडियम में मैचों के दौरान दर्शकों को ऑडियो बजाने का सुझाव

googleNewsNext
Highlightsवह करो जिससे क्रिकेट को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही हमें भी सुरक्षित रखें: आर्चरहम तालियां बजाने, ‘ऊह’ और ‘आह’ के ऑडियो बजा सकते हैं: जोफ्रा आर्चर

लंदन: इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सुझाव दिया है कि अगर कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाते हैं तो वास्तविक माहौल पैदा करने के लिये दर्शकों के शोर के ऑडियो बजाये जाने चाहिए। कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। कई शीर्ष प्रतियोगिताओं को इस वजह से रद्द या स्थगित कर दिया गया है।

अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है और विभिन्न देशों के राष्ट्रीय बोर्ड अब खाली स्टेडियमों में मैचों के आयोजन पर विचार कर रहे हैं। आर्चर ने बीबीसी पोडकॉस्ट ‘स्टंप्ड’ में कहा, ‘‘हम क्रिकेट मैचों में संगीत बजाते हैं। फिर हम दर्शकों की मौजूदगी का अहसास कराने वाले ऑडियो क्यों नहीं बजा सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम तालियां बजाने, ‘ऊह’ और ‘आह’ के ऑडियो बजा सकते हैं। इसे जितना संभव हो उतना वास्तविक बनाने की कोशिश करें।’’ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूरी तरह से सुरक्षित मैच स्थलों की संभावना पर विचार कर रहा है जहां खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम में ही रहने की व्यवस्था होगी और उनका लगातार परीक्षण किया जाएगा।

पिछले सप्ताह तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इन गर्मियों में क्रिकेट खेलने के लिये इस तरह से अलग थलग रहने के लिये तैयार हैं। इस सुझाव के बारे में जब आर्चर से पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘वह करो जिससे क्रिकेट को मदद मिल सकती है लेकिन साथ ही जितना संभव हो सके हमें सुरक्षित रखें।’’

कोरोना की वजह से सभी खेल प्रतियोगिताएं थमी हुई हैं, आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया था। इस घातक वायरस की वजह से दुनिया की सबसे धनी टी20 लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी बीसीसीआई द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Open in app