जो रूट दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, बेन स्टोक्स पहली बार करेंगे कप्तानी

Joe Root, Ben Stokes: जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह पहली बार बेन स्टोक्स को बनाया गया है कप्तान

By भाषा | Published: July 1, 2020 06:43 AM2020-07-01T06:43:48+5:302020-07-01T06:43:48+5:30

Joe Root To Miss First Test Against West Indies, Ben Stokes To be captain of England team for first time | जो रूट दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, बेन स्टोक्स पहली बार करेंगे कप्तानी

जो रूट की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स संभाल सकते हैं पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की कमान (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsजो रूट के बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलने की वजह से बेन स्टोक्स करेंगे कप्तानीअस्पताल से लौटने के बाद सात दिन क्वारंटीन रहेंगे रूट, दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना

लंदन: इससे पहले सीनियर स्तर पर कभी टीम का नेतृत्व नहीं करने वाले ऑलराउंडर और विश्व कप की जीत के नायक बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये मंगलवार को इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया। उन्हें जो रूट की जगह कप्तान बनाया गया है जो अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

रूट की पत्नी कैरी इस सप्ताह मां बनने वाली वाली हैं और वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में रहना चाहते हैं। रूट बुधवार को टीम का शिविर छोड़ देंगे। स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की तरफ से 63 टेस्ट मैचों में 4056 रन बनाने के अलावा 147 विकेट भी लिये हैं।

स्टोक्स ने इससे पहले टी20 और लिस्ट-ए में भी नहीं की  है कप्तानी

स्टोक्स ने इसके अलावा 95 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं लेकिन उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए या टी20 मैचों में भी कप्तानी नहीं की है। इस तरह से वह इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे कम अनुभवी कप्तान बनेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘पिछले साल जुलाई से रूट के साथ उप कप्तान रहे डरहम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स साउथम्पटन में पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करेंगे।’’

स्टोक्स के साथ जोस बटलर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। वह पूर्व में रूट के साथ भी यह भूमिका निभा चुके हैं और सीमित ओवरों की टीम में इयोन मोर्गन के साथ उप कप्तान हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साउथम्पटन में आठ जुलाई से शुरू होगा। स्टोक्स के साथ जोस बटलर उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। ईसीबी ने कहा कि अस्पताल से लौटने के बाद रूट सात दिनों तक खुद को पृथकवास में रखेंगे और 13 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे। दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू होगा। 

Open in app