मैदान पर 'फुटबॉलर' बन गया गेंदबाज, बॉल को मारी लात और पवेलियन लौट गया बल्लेबाज, वीडियो वायरल

New Zealand vs Bangladesh, 2nd ODI: जिमी नीशम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक फुटबॉलर की तरह गेंद को मारते दिखाई पड़ रहे हैं।

By अमित कुमार | Published: March 23, 2021 09:01 PM2021-03-23T21:01:56+5:302021-03-23T21:01:56+5:30

Jimmy Neesham shows his tidy footwork to run out Tamim Iqbal in 2nd NZ vs BAN ODI | मैदान पर 'फुटबॉलर' बन गया गेंदबाज, बॉल को मारी लात और पवेलियन लौट गया बल्लेबाज, वीडियो वायरल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

googleNewsNext
Highlightsगेंदबाजी के दौरान जिमी नीशम ने कुछ ऐसा किया जो जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट इतिहास में इस तरह की घटनाएं बेहदम कम ही देखने को मिलती है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

NZ vs BAN, 2nd ODI, Bangladesh tour of New Zealand, 2021: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम तो वैसे अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहते हैं। 31 वें ओवर के दौरान नीशम की गेंद पर मुशफिकुर रहीम तमीम इकबाल को सिंगल के लिए कॉल की। तमीम ने उनके कॉल का जवाब दिया लेकिन तभी नीशम ने फुटबॉलर की तरह गेंद को पैर से मारकर विकेट के बेल्स गिरा दिए। इस तरह तमीम इकवाल को 78 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

कप्तान टॉम लैथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉनवे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद लैथम और कॉनवे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा।

लैथम ने नाबाद 110 रन बनाये। उन्होंने इसके लिये 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाये। कॉनवे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाये। लैथम ने बाद में जेम्स नीशाम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी। इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाये थे। उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाये। 

तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्या सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। 

Open in app