जय शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनते ही बना दिया ये रिकॉर्ड

बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। जय शाह ने नजमुल हसन की जगह ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2021 10:48 AM2021-01-31T10:48:07+5:302021-01-31T10:54:27+5:30

Jay Shah becomes the youngest President of Asian Cricket Council | जय शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनते ही बना दिया ये रिकॉर्ड

जय शाह को सलाना आम बैठक (AGM) में नया अध्यक्ष चुना गया।

googleNewsNext
HighlightsBCCI सचिव जय शाह को नई जिम्मेदारी।एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बने जय शाह।जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के सबसे युवा अध्यक्ष।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को शनिवार को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया। शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे।

जय शाह ने बना दिया रिकॉर्ड

इसी के साथ जय शाह एसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। महज 32 साल की उम्र में उन्होंने अध्यक्ष पद की कमान संभाली है। शाह ने एजीएम में कहा, ‘‘क्षेत्र में खेल के संगठन, विकास और इसे बढ़ावा देने के लिए गठित एसीसी के रुतबे में धीरे धीरे बढ़ावा हुआ है। एसीसी क्रिकेट खेलने वाले सबसे बड़े देशों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जारी रखेगी जबकि इसे छोटे क्षेत्रों में भी लेकर जाएगा। हमें इसके लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि क्षेत्र में ऑलराउंड विकास हो।’’

जय शाह के पास क्या होगी जिम्मेदारी?

शाह ने कहा कि इस समय दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड के सामने महिला और आयु वर्ग टूर्नामेंटों को बहाल करने की चुनौती है। एसीसी के पास एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान को शुरुआत में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन अब इसका आयोजन श्रीलंका या बांग्लादेश में हो सकता है।

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां छुएगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने शाह को बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।

सौरव गांगुली ने कही ये बात

गांगुली ने बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारे एक साथ मिलकर काम किया है और मुझे क्रिकेट के खेल के विकास के लिए उनकी योजनाओं और विजन की जानकारी है। मैंने निजी तौर पर उनके जुनून का अनुभव किया है जिसके साथ उन्होंने चंडीगढ़, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिकेट बुनियादी ढांचे और पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना के लिए काम किया है।’’

Open in app