जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, बताया कैसे टेनिस की गेंद ने बनाया उन्हें खतरनाक यॉर्कर का किंग

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक यॉर्कर का राज खोलते हुए कहा है कि कैसे बचपन की एक प्रैक्टिस उनके काम आई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 14, 2019 03:25 PM2019-02-14T15:25:00+5:302019-02-14T15:25:00+5:30

Jasprit Bumrah reveals secret behind his lethal yorkers | जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, बताया कैसे टेनिस की गेंद ने बनाया उन्हें खतरनाक यॉर्कर का किंग

जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी खतरनाक यॉर्कर का राज

googleNewsNext

जसप्रीत बुमराह हाल के वर्षों में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं। खासतौर पर सीमित ओवरों में उनसे बेहतरीन डेथ ओवर का गेंदबाज आधुनिक क्रिकेट में शायद ही कोई और हो। बुमराह तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं।  

जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक यॉर्कर से दुनिया के सभी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। एक हालिया इंटरव्यू में बुमराह ने खुलासा किया है कि उन्होंने कैसे अपनी खतरनाक यॉर्कर की शैली विकसित की है।  

जसप्रीत बुमराह ने खोला अपनी खतरनाक यॉर्कर का राज

बुमराह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बचपन में मैंने काफी टेनिस बॉल क्रिकेट खेली है और टेनिस बॉल से आप सिर्फ एक ही तरह की गेंद फेंक सकते हैं। वहां लेंथ पर सवाल होता है, कोई बाउंसर नहीं होती हैं।'

इस स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, 'वहां सिर्फ एक ही गेंद होती है, जिसका आपको अभ्यास करना होता है। उस समय मैं मजे के लिए खेलता था। लेकिन बाद में जब आप क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू करते हैं, तो आपको उस गेंद का महत्व समझ आता है।'

बुमराह ने कहा, 'लेकिन उससे नहीं क्योंकि मुझमें यह नैसर्गिक आती है, मुझे इसका अभ्यास नहीं करना पड़ता है। अब भी मैच की मुश्किल परिस्थिति में इसे सही ढंग से करने के लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है।' 

उन्होंने कहा, 'अब मैं सभी छोटी चीजों को भी ठीक करने के लिए घंटो बिताता  हूं। लाइन, लेंथ, बाउंस। अब खेल में सभी तीनों फॉर्मेट्स में सक्रिय रूप से शामिल होना पड़ता है, जो एकदूसरे से बहुत अलग है। इसलिए उन सभी में अच्छे प्रदर्शन के लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है।'  

Open in app