जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, बताया टीम इंडिया के किस खिलाड़ी ने की कामयाब गेंदबाज बनने में मदद

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि टीम इंडिया में आने से पहले ही आईपीएल टीम में उनके कप्तान रहे इस खिलाड़ी ने किया था उन पर भरोसा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 13, 2019 06:22 PM2019-02-13T18:22:54+5:302019-02-13T18:22:54+5:30

Jasprit Bumrah reveals, how Rohit Sharma helped him to be a successful bowler | जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, बताया टीम इंडिया के किस खिलाड़ी ने की कामयाब गेंदबाज बनने में मदद

बुमराह ने कहा है कि रोहित शर्मा ने निभाई उनके कामयाब होने में भूमिका

googleNewsNext

दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बनकर उभरे जसप्रीत बुमराह ने हाल के वर्षों में सीमित ओवरों में अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी दमदार गेंदबाजी से छाप छोड़ने के बाद बुमराह को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।

बुमराह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि किस खिलाड़ी ने उनको एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने में मदद की। बुमराह ने इसका श्रेय आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में उनके कप्तान रहे रोहित शर्मा को दिया है। टीम इंडिया में आने से पहले ही रोहित ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी में बुमराह की क्षमता को पहचान लिया था।  

बुमराह ने कहा, 'उन्होंने (रोहित ने) मुझे भारतीय खिलाड़ी होने के पहले देखा था और वह अब भी देख ररे हैं। उन्होंने वे पल देखे हैं, जिनसे मैं गुजरा हूं। रोहित के साथ जो बात रही है कि वह मेरे लिए कभी अलग नहीं रहे हैं।' 

बुमराह ने कहा, 'वह मुझे तब भी बहुत स्पेस देते हुए समर्थन करते थे और यही वह अब भी करते हैं। वह आते हैं, मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या समझ रहा हूं या मुझे किस पर यकीन है, उसके मुताबिक फील्ड सजाते हैं और हर समय मेरा मनोबल बढ़ाते रहते हैं। कई बार ये काम करता है, कई बार ये नहीं काम करता है, लेकिन ये हमेशा ही बहुत आश्वस्त करने वाला होता है।'

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले बुमराह के 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में वापसी के पूरे आसार हैं। 

Open in app