ICC T20 Ranking: 12 स्थान पर मौजूद हैं जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के टॉम कर्रन ने लगाई 28 स्थान की छलांग

अंतिम ओवर फेंककर इंग्लैंड की दो रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टॉम कर्रन 28 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 30 में शामिल हो गए हैं।

By भाषा | Published: February 17, 2020 05:54 PM2020-02-17T17:54:44+5:302020-02-17T17:54:44+5:30

jasprit bumrah on 12th position in t20 ranking | ICC T20 Ranking: 12 स्थान पर मौजूद हैं जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के टॉम कर्रन ने लगाई 28 स्थान की छलांग

ICC T20 Ranking: 12 स्थान पर मौजूद हैं जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के टॉम कर्रन ने लगाई 28 स्थान की छलांग

googleNewsNext
Highlightsसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन जैकसन के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की सोमवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर खिसक गए, लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और 11वें स्थान पर बकरार हैं।

कोहली (673 अंक) को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड की 2-1 की जीत के दौरान दो अर्धशतक की मदद से 136 रन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन कुल 687 अंक के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पिंडली की चोट से उबर रहे रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 662 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। आजम के 879 अंक हैं। राहुल 823 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

गेंदबाजों सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन जैकसन के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी नौ स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेहलुकवायो को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रृंखला में पांच विकेट चटकाने वाले और दूसरे मैच में निर्णायक अंतिम ओवर फेंककर इंग्लैंड की दो रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टॉम कर्रन 28 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 30 में शामिल हो गए हैं।

बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकाक 10 स्थान के फायदे से 16वें, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार टेम्बा बावुमा 127 स्थान की लंबी छलांग के साथ 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बावुमा ने तीन पारियों में 153.75 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए। गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में क्रमश: राशिद खान और मोहम्मद नबी शीर्ष पर हैं।

Open in app