माइकल क्लार्क ने इस खिलाड़ी को बताया भारत की सफलता की कुंजी, कहा- वॉर्नर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के 2015 विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत विश्व कप जीत सकता है।

By भाषा | Published: June 24, 2019 02:54 PM2019-06-24T14:54:52+5:302019-06-24T14:54:52+5:30

Jasprit Bumrah key to India's chances at the World Cup, says Michael Clarke | माइकल क्लार्क ने इस खिलाड़ी को बताया भारत की सफलता की कुंजी, कहा- वॉर्नर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी

माइकल क्लार्क ने इस खिलाड़ी को बताया भारत की सफलता की कुंजी, कहा- वॉर्नर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsक्लार्क का मानना है कि बुमराह के दम पर भारत विश्व कप जीत सकता है।क्लार्क ने कहा ऑस्ट्रेलिया के लिए बुमराह जैसा काम वॉर्नर का बल्ला कर सकता है।

मैनचेस्टर,24 जून। ऑस्ट्रेलिया के 2015 विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत विश्व कप जीत सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए वही काम डेविड वॉर्नर का बल्ला कर सकता है। क्लार्क ने प्रेस ट्रस्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष तीन में होंगे, लेकिन यह भी कहा कि केविन पीटरसन और माइकल वान चाहे जो कहें, कप इंग्लैंड नहीं जीतने वाला।

क्लार्क ने कहा, ‘‘बुमराह के पास सब कुछ है। वह फिट और स्वस्थ है। वह विश्व कप में भारत की सफलता की कुंजी होगा।’’ उन्होंने कहा कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया खासकर वॉर्नर से चुनौती मिलेगी जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वॉर्नर से इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा थी क्योंकि वह असाधारण खिलाड़ी है। वह टीम का एक्स फैक्टर है। ऑस्ट्रेलिया यदि विश्व कप जीतता है तो डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाएगा।’’

यह पूछने पर कि बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज क्यों हैं, क्लार्क ने कहा, ‘‘नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकता है। बीच के ओवरों में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह 150 की रफ्तार से गेंद डाल सकता है। उसके यॉर्कर शानदार है और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस है।’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए जो जरूरत के समय विकेट दिलाए। वह गेंदबाजी की शुरुआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डेथ ओवर भी। जो भारत को विश्व कप फाइनल जिता सके।’’ भारत के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी के लिये वॉर्नर की आलोचना हुई थी, लेकिन क्लार्क ने कहा कि वह हालात के अनुरूप ढलकर खेल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट टी20 से अलग है और दो वनडे प्रारूप में ढलने में थोड़ा समय लगा। वह पारी की शुरुआत में संभलकर खेल रहा है। वह दो शतक जमा चुका है जिससे पता चलता है कि वह कितना शानदार बल्लेबाज है। उसने विश्व कप में चतुराई भरी बल्लेबाजी की है।’’ क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है। वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं।’’

Open in app