पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने की बुमराह की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 6 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया को इस अहम मैच को जिताने में चहल ने अहम भूमिका निभाई थी।

By भाषा | Published: January 19, 2019 07:46 PM2019-01-19T19:46:07+5:302019-01-19T19:46:07+5:30

Jasprit Bumrah has the most effective yorker in international cricket, says Wasim Akram | पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने की बुमराह की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने की बुमराह की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

googleNewsNext

बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में उनका यार्कर सबसे सटीक है। अकरम अपने समय में सटीक यार्कर फेंकने के लिए जाने जाते थे। ऑस्ट्रेलिया में भारत टीम ने पहली बार टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की जिसमें बुमराह ने अहम भूमिका निभायी थी। 

अकरम ने पीटीआई से कहा, ‘‘मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे क्रिकेटरों में जसप्रीत बुमराह का यार्कर सबसे सटीक और सर्वश्रेष्ठ है।’’ स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अंतिम ओवरों वह अंतर पैदा करेंगे। बुमराह का गेंदबाजी एक्शन शानदार है। दूसरे तेज गेंदबाजों से बिल्कुल अलग एक्शन होने के बाद भी वह गेंद को स्विंग करते हैं और पिच पर टप्पा खाने के बाद उनकी गेंद काफी तेजी से निकलती है।’’ 

यूएई में होने वाले आगामी 10 पीएल टेनिस बॉल टूर्नामेंट के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे अकरम ने कहा, ‘‘जो चीज बुमराह को खास बनाती है, वह है नियमित यार्कर फेंकने की उनकी काबिलियत। यार्कर का इस्तेमाल सिर्फ एकदिवसीय में नहीं होता, टेस्ट में भी होता है। मैंने और वकार (युनूस) ने अपने समय में टेस्ट में इसका काफी इस्तेमाल किया।’’ 

उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पहली एशियाई टीम होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। अकरम ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इस बात को नहीं मानूंगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर थी। विराट (कोहली) और उनके खिलाड़ियों से उनका श्रेय वापस मत लिजिए। उन्होंने प्रदर्शन में जो निरंतरता दिखायी है वह काबिलेतारीफ है।’’ 

Open in app