Ind Vs Aus: बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर शॉन मार्श को LBW कर किया कमाल, टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन लंच से ठीक पहले आखिरी गेंद पर शॉन मार्श को एक शानदार यॉर्कर पर LBW आउट किया।

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2018 07:44 AM2018-12-28T07:44:42+5:302018-12-28T07:53:46+5:30

jasprit bumrah breaks dileep doshi record of most wickets in debut calendar for india | Ind Vs Aus: बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर शॉन मार्श को LBW कर किया कमाल, टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

बुमराह ने लिया मार्श का विकेट (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्डभारत के लिए डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को LBW कर एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए पहले ही कैलेंडर ईयर में सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। 

बुमराह ने दिलीप दोशी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1979 में भारत के लिए डेब्यू करते हुए पहले ही साल में 40 विकेट झटके थे। साल 2018 की शुरुआत में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के मार्श को आउट करते हुए अपना 41वां टेस्ट शिकार किया। बुमराह का ये 9वां टेस्ट मैच है।

बुमराह इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में लंच तक दो विकेट झटक चुके हैं। मार्श से पहले उन्होंने मार्कस हैरिस (22) को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया था।

भारत के लिए डेब्यू साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (2018)- 41 विकेट*
दिलीप दोशी (1979)- 40 विकेट
वेंकटेश प्रसाद (1996)- 37 विकेट
नरेंद्र हिरवानी (1988)- 36 विकेट
एस श्रीसंत (2006)- 35 विकेट

लंच से ठीक पहले बुमराह के विकेट लेने की बदौलत भारत मेलबर्न टेस्च में मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। भारत की पहली पारी में 443 के जवाब में मेजबान टीम ने तीसरे दिन लंच तक 89 पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर मार्श को किया आउट

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन लंच से ठीक पहले आखिरी गेंद पर शॉन मार्श को एक शानदार यॉर्कर पर LBW आउट किया। इस गेंद की भी खूब तारीफ हो रही है। 


 
 
 

बता दें कि भारत की ओर से इस मैच में पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 106, कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76 और रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने ऐडिलेड में जीता था जबकि पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी।

Open in app