जेसन रॉय के तूफानी शतक में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने चौथा वनडे जीत हासिल की 4-0 की बढ़त

England vs Australia: जेसन रॉय के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2018 10:10 AM2018-06-22T10:10:00+5:302018-06-22T10:24:16+5:30

Jason Roy brilliant century guide England to beat Australia by six wickets in 4th ODI | जेसन रॉय के तूफानी शतक में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने चौथा वनडे जीत हासिल की 4-0 की बढ़त

जेसन रॉय

googleNewsNext

चेस्टर-ली स्ट्रीट, 22 जून: जेसन रॉय के तूफानी शतक और जॉनी बेयरेस्टो के दमदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को खेले गए चौथे वनडे में 300 से ज्यादा लक्ष्य का पीछा करत हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अपनी बढ़त 4-0 करते हुए क्लीन स्वीप की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एरॉन फिंच (100) और शॉन मार्श (101) के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 4 जबकि मार्क वुड और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट झटके।

लेकिन जेसन रॉय की 83 गेंदों में 101 रन और जॉनी बेयरेस्टो की 66 गेंदों में 79 रन की जोरदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने महज 44.4 ओवर में ही जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

पढ़ें: ENG vs AUS: इंग्लैंड के 481 रन के सामने ढही ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग, मिली 242 रन से करारी हार

जीत के लिए मिले 309 रन के जवाब में जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए 23.4 ओवर में ही 174 रन ठोक दिए। जेसन रॉय ने अपनी 101 रन की अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने 79 रन की पारी में 10 चौके लगाए। 

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

इन दोनों के आउट होने के बाद एलेक्स हेल्स ने 34, जो रूट ने 27 और इयॉन मोर्गन ने 15 रन की छोटा पारियां खेलीं। लेकिन जोस बटलर ने निचले क्रम में 29 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से आसान जीत दिला दी। 

Open in app