WI vs ENG: जेसन होल्डर की 202 रन की धमाकेदार पारी, 81 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड, बने ये 11 शानदार रिकॉर्ड भी

Jason Holder: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में 202 रन की पारी खेलते हुए लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 04:43 PM2019-01-26T16:43:54+5:302019-01-26T16:43:54+5:30

Jason Holder scores double century vs England in Bridgetown test, makes unique records | WI vs ENG: जेसन होल्डर की 202 रन की धमाकेदार पारी, 81 साल बाद बना ये अनोखा रिकॉर्ड, बने ये 11 शानदार रिकॉर्ड भी

जेसन होल्डर ने 202 रन की पारी खेलते हुए रचा इतिहास (AFP)

googleNewsNext
Highlightsजेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेली 229 गेंदों में 202 रन की नाबाद पारीहोल्डर ने शेन डाउरिच (116) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए की 295 रन की अविजित साझेदारीसातवें नंबर से नीचे बैटिंग करते हुए दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मैच के तीसरे दिन दोहरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। 

होल्डर ने शुक्रवार को 229 गेंदों में 23 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 202 रन की नाबाद पारी खेली और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 628 रन का लक्ष्य दिया। होल्डर ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शेन डाउरिच (116) के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 295 रन जोड़े और मैच के तीसरे दिन कोई विकेट ही नहीं गिरा। 

अपनी इस दमदार पारी की बदौलत जेसन होल्डर ने कई हैरान करने वाले रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए एक नजर डालते हैं होल्डर के शानदार रिकॉर्ड्स पर।

जेसन होल्डर ने 202 रन की पारी खेलते हुए बनाए ये 11 रिकॉर्ड

1. जेसन होल्डर टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट हॉल लेने वाले दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एलन बॉर्डर और वसीम अकरम के नाम था।

2. टेस्ट इतिहास में 10 विकेट हॉल और दोहरा शतक बनाने वाले होल्डर कुल मिलाकर दुनिया के छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले वीनू मांकड़, वसीम अकरम, इयान बॉथम, एलन बॉर्डर और शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है।

3. जेसन होल्डर किसी टेस्ट की दूसरी पारी में सातवें या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले 1937 में सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 270 रन की पारी खेली थी। होल्डर ने इस मैच में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए।
  
4. टेस्ट में आठवें नंबर या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए होल्डर से ज्यादा रन सिर्फ दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों वसीम अकरम और इम्तियाज अहमद ने क्रमश: 257* और 209 रन के स्कोर के साथ बनाए हैं।

5. जेसन होल्डर ने 229 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो 2010 मे क्रिस गेल द्वारा श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में 221 गेंदों में जमाए गए दोहरे शतक के बाद विंडीज के लिए दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ नाथन एस्ले द्वारा 153 गेंदों में जड़े दोहरे शतक के बाद दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।

6. जेसन होल्डर ने अपनी इस पारी में 8 छक्के जड़े जो इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज की तरफ से एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड है, इससे पहले 1986 में विव रिचर्ड्स ने सेंट जोंस में सात छक्के जड़े थे। कुल मिलाकर ये विंडीज के लिए क्रिस गेल और शिमरोन हेटमायेर के 9-9 छक्कों के बाद एक पारी में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं।

7.जेसन होल्डर और शेन डाउरिच ने सातवें विकेट के लिए 295 रन की साझेदारी की, जो टेस्ट में तीसरा और विंडीज के लिए इस विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। ये दूसरा अवसर है जब होल्डर और डाउरिच ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी है। इसके साथ ही ये दोनों टेस्ट में दो बार सातवें विकेट से नीचे की दो दोहरे शतकीय साझेदारी करने वाली धोनी-लक्ष्मण के बाद दूसरी जोड़ी बन गई।

8. जेसन होल्डर आठवें नंबर या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए 150 प्लस रन बनाने वाले वसीम अकरम (257*) के बाद सिर्फ दूसरे कप्तान बने।

9.वेस्टइंडीज ने इस मैच में इंग्लैंड को 628 रन का लक्ष्य दिया, जो उसका टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम को दिया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले उसने 1930 में इंग्लैंड को ही गयाना में 617 रन का लक्ष्य दिया था।

10.जेसन होल्डर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विंडीज के छठे कप्तान हैं। ब्रायन लारा ने ये उपलब्धि पांच बार हासिल की है, जबकि कार्ल हूपर, शिवनारायण चंद्रपॉल, क्लाइव लॉयड और डेनिस एकटिंसन अन्य विंडीज कप्तान हैं। 2006 के बाद पहली बार किसी विंडीज कप्तान ने ये कारनामा किया है।

11.जेसन होल्डर टेस्ट में दो शतक और दो बार पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ इमरान खान और डेनियल विटोरी ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

Open in app