WI vs ENG: वेस्टइंडीज के सातवें-आठवें नंबर के बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए रचा इतिहास, इंग्लैंड को दिया 628 रन का लक्ष्य

Jason Holder and Shane Dowrich: जेसन होल्डर और शेन डाउरिच ने पहले टेस्ट में शतक जड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया 628 रन का लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 09:06 AM2019-01-26T09:06:17+5:302019-01-26T09:40:37+5:30

Jason Holder and Shane Dowrich write history for West Indies in 1st test vs England | WI vs ENG: वेस्टइंडीज के सातवें-आठवें नंबर के बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए रचा इतिहास, इंग्लैंड को दिया 628 रन का लक्ष्य

जेसन होल्डर-शेन डाउरिच ने पहले टेस्ट में शतक से रचा इतिहास (AFP)

googleNewsNext
Highlightsजेसन होल्डर (202) ने दोहरा शतक और शेन डाउरिच (116) ने जड़े नाबाद शतकवेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 415/6 के स्कोर के साथ इंग्लैंड को दिया 628 रन का लक्ष्यतीसरे दिन नहीं गिरा एक भी विकेट, होल्डर-डाउरिच ने सातवें विकेट के लिए जोड़े 295 रन

कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद दोहरे शतक और शेन डाउरिच के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपना शिकंजा कस दिया है। 

इंग्लैंड पर पहली पारी में 212 रन की बढ़त लेने के बावजूद फॉलो ऑन न देने वाली विंडीज टीम ने कप्तान जेसन होल्डर (202 रन) के नाबाद दोहरे शतक और शेन डाउरिच (116) के साथ सातवें विकेट के लिए की गई 295 रन की अविजित साझेदारी की मदद से दूसरी पारी में 6 विकेट पर 415 के स्कोर पर घोषित की। विंडीज ने इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 628 रन का लगभग असंभव लक्ष्य दिया। 

होल्डर-डाउरिच ने शतक जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड

होल्डर और डाउरिच इस साझेदारी के साथ ही टेस्ट में छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गए, इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी मार्क बाउचर और लांस क्लूजनर का रिकॉर्ड बराबर किया।

तीसरे दिन 90 ओवर की गेंदबाजी के बावजूद एक भी विकेट नहीं गिरा। ये टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दसवां अवसर है जब एक दिन के खेल में 300 से ज्यादा रन बनने के बावजूद कोई विकेट नहीं गिरा। ऐसा आखिर बार 2008 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ही खेले गए मैच के दौरान हुआ था।

अपना तीसरा शतक जड़ने वाले जेसन होल्डर ब्रायन लारा के बाद विंडीज के सिर्फ दूसरे ऐसे कप्तान बन गए, जिसने एक पारी में इंग्लैंड के कुल स्कोर से ज्यादा स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77 रन पर आउट हो गई थी।

होल्डर-डाउरिच ने कमाल की पारियों से दोहराया गया 63 साल पुराना रिकॉर्ड

होल्डर और डाउरिच ने शतक जड़ते हुए एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया। ये इंग्लैंड के खिलाफ 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाजों के द्वारा एक ही टेस्ट में शतक बनाने का सिर्फ दूसरा मामला है। इससे पहले लगभग 63 साल पहले 1955 में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ये कमाल मैनेचेस्टर टेस्ट में किया था। 

होल्डर ने 229 गेंदों में 23 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए जबकि डाउरिच ने 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन की नाबाद पारी खेली। 

ये दो पुराने दोस्तों होल्डर और डाउरिच के बीच टेस्ट में दूसरी दोहरे शतकीय साझेदारी है। इससे पहले इन दोनों ने 2017 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही टेस्ट में शतक जड़ते हुए आठवें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की थी।

628 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड टीम को ये मैच जीतने या बचाने के लिए दो दिन से ज्यादा की बैटिंग करने पड़ेगी। हालांकि तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनरों रोरी बर्न्स और कीटोन जेनिंग्स ने 20 ओवर की बैटिंग की और इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए।

इससे पहले केमार रोच ने 17 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया। इसके बाद जेसन होल्डर ने दोहरा शतक और शेन डाउरिच ने शतक जड़ते हुए विंडीज को 415/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Open in app