14 साल पहले डबल सेंचुरी जड़ने वाले गिलेस्पी ने किया एंजेलो मैथ्यूज का खास क्लब में स्वागत, फैंस ने कर दिया ट्रोल

Jason Gillespie: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का डबल सेंचुरी क्लब में किया स्वागत, हुए ट्रोलएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2020 01:50 PM2020-01-25T13:50:52+5:302020-01-25T13:50:52+5:30

Jason Gillespie gets trolled for his Message on Angelo Mathews test double century | 14 साल पहले डबल सेंचुरी जड़ने वाले गिलेस्पी ने किया एंजेलो मैथ्यूज का खास क्लब में स्वागत, फैंस ने कर दिया ट्रोल

एंजेलो मैथ्यूज ने हरारे टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 200 रन की नाबाद पारी

googleNewsNext
Highlightsएंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा अपना पहला दोहरा टेस्ट शतक जेसन गिलेस्पी ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था दोहरा शतक

श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने बुधवार को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 200 रन की शानदार नाबाद पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था। 

उनकी इस शानदार पारी की मदद से श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। 

गिलेस्पी ने किया मैथ्यूज का डबल सेंचुरी क्लब में स्वागत

मैथ्यूज के पहले दोहरे शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जिसेन गिलेस्पी ने ट्विटर पर उनका स्वागत करते हुए लिखा, 'टेस्ट दोहरे शतक क्लब में, स्वागत एंजेलो।' 

मैथ्यूज को वेलकम कहकर ट्रोल हो गए गिलेस्पी

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार रहे गिलेस्पी ने अपने 71 टेस्ट, 97 वनडे और एकमात्र टी20 मैच में कुल 402 इंटरनेशनल (259 टेस्ट, विकेट, 142 वनडे विकेट, एक टी20 विकेट) विकेट झटके। लेकिन उनके करियर के सबसे यादगार पलों में 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक भी शामिल हैं। 

लेकिन मैथ्यूज का डबल सेंचुरी क्लब में स्वागत करने के लिए गिलेस्पी को फैंस ने जमकर ट्रोल कर दिया और लिखा कि ऐसा लग रहा है कि इस क्लब में स्वागत करने के लिए अकेले खिलाड़ी हैं।

गिलेस्पी ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टगांव में नाइट-वॉचमैन के रूप में उतरने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर बनाते हुए 201 रन की पारी खेली थी।

वहीं बुधवार को हरारे में श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 468 गेंदों में 200 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से श्रीलंका ने 9 विकेट पर 515 रन बनाते हुए पारी घोषित की थी। श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात दी।

Open in app